scriptखून की होली खेलने के लिए ईरान तैयार! मुख्य मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर दी यह धमकी.. | Iran ready for a blood bath against Israel, raises red flag on dome of jamkaran mosque | Patrika News
विदेश

खून की होली खेलने के लिए ईरान तैयार! मुख्य मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर दी यह धमकी..

Iran Ready For Bloodbath?: इज़रायल ने हवाई हमले में हमास के चीफ इस्माइल हनियेह को मार गिराया है। इज़रायल ने ईरान में हनियेह की हत्या की। ऐसे में अब लगता है कि ईरान खून की होली खेलने के लिए तैयार है।

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 06:35 pm

Tanay Mishra

Red flag on dome of Jamkaran mosque in Iran

Red flag on dome of Jamkaran mosque in Iran

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। 9 महीने से भी ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध में आज, 31 जुलाई को इज़रायल को हमास के खिलाफ एक बहुत ही बड़ी कामयाबी मिली है। यूं तो इज़रायल ने अब तक हमास के कई अहम आतंकियों और कमांडरों को मार गिराया है, लेकिन आज इज़रायल ने हवाई हमले में हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh) की हत्या कर दी है। हनियेह ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान (Masoud Pezeshkian) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गया था और इसी दौरान इज़रायल ने मौके का फायदा उठाकर हनियेह का खात्मा कर दिया। हमास के लिए हनियेह की हत्या एक बहुत ही बड़ा झटका है। दुनियाभर में भी हनियेह की इस तरह से हत्या करना एक बेहद ही बड़ा और खतरनाक काम बताया जा रहा है। कुछ देश तो इस कदम की कड़ी निंदा भी कर चुके हैं। लेकिन इज़रायल के इस तरह से हनियेह की हत्या करने से ईरान गुस्से में आगबबूला हो गया है।


लंबे समय से ईरान और हमास के हैं मज़बूत संबंध

इज़रायल और हमास के बीच जहाँ लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है, तो वहीं ईरान और हमास के बीच लंबे समय से मज़बूत संबंध रहे हैं। ईरान ने हमेशा ही हमास का समर्थन किया है और हमास को हर ज़रूरी मदद भी मुहैया कराई है। ऐसे में ईरान में हनियेह की हत्या करके इज़रायल ने ईरान के एक खास दोस्त को मार दिया है और वो भी ईरान की ही राजधानी तेहरान में।

खून की होली खेलने के लिए ईरान तैयार!

हनियेह की हत्या की ज़िम्मेदारी इज़रायल ने सीधे तौर पर नहीं ली है, लेकिन यह साफ है कि इज़रायल ने ही ऐसा किया है। ईरान ने इज़रायल के इस कदम की कठोर रूप से निंदा की है। साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इज़रायल की इस हरकत को माफ नहीं किया जाएगा। हनियेह एक खास मेहमान के तौर पर ईरान गया था और इस दौरान उसकी हत्या करते हुए इज़रायल ने ईरान के मेहमान को उसकी ही राजधानी में मार दिया है। हमास से युद्ध की वजह से इज़रायल और ईरान में पहले से ही तनाव चल रहा था। दोनों इससे पहले एक-दूसरे पर एक-एक बार हवाई हमला भी कर चुके हैं। लेकिन अब हनियेह को ईरान में मारकर इज़रायल ने ईरान को काफी नाराज़ कर दिया है। ऐसे में ईरान ने एक ऐसा संकेत दिया है जिससे लगता है कि वो खून की होली खेलने के लिए तैयार है।

जामकरन मस्जिद के गुंबद पर फहराया लाल झंडा

ईरान के कोम शहर में स्थित जामकरन मस्जिद ईरानवासियों के लिए एक अहम मस्जिद है। आज इस मस्जिद के गुंबद पर लाल झंडा फहराया गया है। इस मस्जिद पर लाल झंडा फहराना प्रतिशोध/बदले का संकेत है। ऐसे में जल्द ही ईरान हनियेह की हत्या के लिए इज़रायल के खिलाफ कोई सख्त एक्शन ले सकता है, क्योंकि यह लाल झंडा इसी ओर इशारा करता है कि ईरान अब जल्द ही इज़रायल पर जवाबी हमला कर सकता है।

Hindi News / world / खून की होली खेलने के लिए ईरान तैयार! मुख्य मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर दी यह धमकी..

ट्रेंडिंग वीडियो