scriptलेबनान हमले का बदला लेगा ईरान! UN में दुनिया के सामने इजरायल को लेकर किया ये बड़ा ऐलान | Iran On israel Attack in Lebanon statement in United nations | Patrika News
विदेश

लेबनान हमले का बदला लेगा ईरान! UN में दुनिया के सामने इजरायल को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

Israel Iran: ईरान ने अमेरिका समेत उन पश्चिमी देशों को भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दे दी है जिन्होंने इजरायल का समर्थन कर दिया है।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 01:14 pm

Jyoti Sharma

Israel PM Benjamin Netanyahu Warn to Iran war due to Hassan Nasrallah

Israel PM Benjamin Netanyahu Warn to Iran war due to Hassan Nasrallah

Israel Iran: दो दिन पहले लेबनान में हुए इजरायल के भीषण हमले से पूरी दुनिया सन्न रह गई। एक हफ्ते में एक के बाद एक इजरायल के लेबनान (Lebanon) में हुए बड़े हमलों में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हुए। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) समेत ईरान-लेबनान के कई नेता भी इस हमले की चपेट में आए, जिससे ईरान तिलमिलिया हुआ है। अब ईरान ने इजरायल के खिलाफ जंग के संकेत दे दिए हैं, वो भी संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में पूरी दुनिया के सामने। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि ईरान कभी भी इजरायल पर बड़ा हमला कर सकता है, जिससे इस दुनिया में और ज्यादा अस्थिरता आ सकती है। 

क्या कहा है ईरान ने?

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि हिजबुल्लाह पर इजरायल ने जो आतंकी हमला किया है उस पर हर देश से प्रतिक्रिया आनी चाहिए। लेबनान में इजरायल के आतंकवाद का जवाब नहीं दिया जा सकता। इजरायल ने आज लेबनान में जो भी किय़ा है उसका अंजाम उन सभी देशों को भुगतना होगा जिन्होंने शांति के सभी प्रयासों को विफल करने की कोशिश की है। जानकारों का कहना है कि अप्रत्यक्ष रूप से ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है।

किसी भी तरह इजरायल को रोकना होगा- ईरान

पेजेशकियन ने कहा कि सभी देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। किसी भी तरह इजरायल को रोकना होगा। इजरायल ने लेबनान में जो किया है उसका जवाब अभी नहीं दिया जाएगा। लेबनान को दूसरा गाज़ा नहीं बनने दिया जाएगा। हालांकि पेजेशकियन ने ये नहीं बताया कि क्या ईरान इजरायल पर हमला करेगा या नहीं। दरअसल एक समाचार रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हिजबुल्लाह ने ईरान से इजरायल पर हमला करने को कहा लेकिन ईरान ने इसलिए हमले से इनकार कर दिया क्य़ोंकि राष्ट्रपति पेजेशकियन अभी UN ने में है और इस दौरान कोई हमला ईरान नहीं कर सकता। 

हिजबुल्लाह ने फिर किया इजरायल पर हमला 

दो दिन पहले लेबनान में इजरायल ने 300 से ज्यादा मिसाइल दागकर हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा हमला किया था। जिसमें अब तक 500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। इस हमले से तिलमिलाए हिजबुल्लाह ने अब इजरायल पर भीषण अटैक किया है। हिजबुल्लाह ने लेबनान की सीमा (Lebanon) से इजरायल पर एक के बाद एक 300 मिसाइल दागे हैं। इजरायल की सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 300 रॉकेट और अन्य प्रोजेक्टाइल दागे हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया लेकिन कई इजरायली क्षेत्रों में गिर गए हैं, जिनमें 23 लोगों के घायल होने की खबर हैं वहींस, कई मकान भी ढह गए हैं। 

Hindi News / World / लेबनान हमले का बदला लेगा ईरान! UN में दुनिया के सामने इजरायल को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो