आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
ईरान ने हवाई हमले करते हुए पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए ईरान ने क्रूज़ मिसाइलों के साथ ही ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया और जैश अल-अदल के कई ठिकानों को तबाह कर दिया।
2 बच्चों की मौत
ईरान के इस हवाई हमले में कितने आतंकी ढेर हुए, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पर इस हमले की वजह से आतंकी ठिकानों के पास भी नुकसान हुआ और 2 बच्चों की मौत हो गई। साथ ही 3 लोग इस हमले में घायल भी हो गए।
क्या हो सकती है हमले की वजह?
दरअसल ईरान की आबादी का ज़्यादातर हिस्सा शिया मुस्लिम है। वहीं पाकिस्तान में सुन्नी मुस्लिम ज़्यादा रहते हैं और जैश अल-अदल भी सुन्नी मुस्लिम आतंकी संगठन है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही ईरान ने यह हमला किया है इस बात की संभावना जताई जा रही है।
आगबबूला हुआ पकिस्तान
ईरान के इस हमले से पाकिस्तान आगबबूला हो गया है।