50 रुपये पार हुई बिजली
पाकिस्तान में कुछ दिन पहले ही बिजली की कीमत करीब 30% बढ़ा दी गई। इससे देश में बिजली की कीमत 50 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति यूनिट को भी पार कर गई है। बिजली के महंगे होने की मार लोगों की जेब पर पड़ रही है और उन्हें महंगे बिलों को झेलना पड़ रहा है।
विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
पाकिस्तान में महंगी बिजली की वजह से लोग सड़कों पर उत्तर आए हैं। लोग पाकिस्तान में बिजली के महंगा होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही गुस्से में अपने बिल भी जला रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।
लोग हुए आत्महत्या के लिए मजबूर
पाकिस्तान में बिजली के महंगे बिलों की वजह से कुछ लोग आत्महत्या तक के लिए मजबूर हो गए हैं। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के चलते कई लोग कर्ज़ के बोझ तले दबे हुए हैं। ऐसे में एक महीने का बिल कई हज़ार पाकिस्तानी रुपये आने की वजह से इन लोगों के सिर पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। इससे कुछ लोग आत्महत्या तक के लिए मजबूर हो रहे हैं।