बैलट प्रक्रिया के तहत मिलेगा वीजा
ऑस्ट्रेलिया की वर्ष 2024-25 के लिए वीजा नीति में बदलाव के तहत इन तीन देशों के नागरिक वर्क एंड हॉलिडे (सब क्लास 462) वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बैलट प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसका पंजीकरण शुल्क 25 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1,414 रुपये) है। चुने गए लोग ऑनलाइन आवेदन करकेवीजा प्राप्त कर सकते हैं।18 से 30 वर्ष के युवा कर सकते हैं वीजा के लिए अप्लाई
चीन, वियतनाम और भारत के नागरिक जो पहले से वर्क एंड हॉलिडे वीजा धारक हैं, वे भी इस बैलट प्रक्रिया के जरिए दोबारा वीजा लेने के योग्य रहेंगे। वर्क एंड हॉलिडे वीजा 18 से 30 वर्ष की आयु के लाेगों के लिए उपलब्ध है। वीजा धारक चार महीने तक ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिता सकते हैं। पढ़ाई और काम कर सकते हैं।यह भी पढ़ें – Pending Cases in India: कोर्ट में तारीख पर तारीख पड़ने की आई नई वजह, अदालतों में 66 लाख से ज्यादा केस लंबित, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट