दूतावास ने कहा कि “यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए तलाशी अभियान चल रहा था वो ओहियो के क्लीवलैंड में मृत पाए गए। मोहम्मद अरफात के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। अब्दुल के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
7 मार्च से थे लापता भारत के हैदराबाद (Hyderabad) के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अराफात मई 2023 में क्लीवलैंड विश्वविद्यालय से आईटी में मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका गए थे लेकिन इस साल 7 मार्च से वो लापता हो गए थे। अब्दुल के पिता मोहम्मद सलीम ने कहा कि दस दिनों के बाद, उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने दावा किया कि अराफात को किडनैप कर लिया गया है। उसने 12 सौ डॉलर यानी करीब 1 लाख रुपए (99810.54 रुपए) की फिरौती मांगी और ये भी कहा कि अगर उन्होंने ये पैसे नहीं दिेए तो वो लोग अब्दुल की किडनी निकाल लेंगे।
भारतीय दूतावास ने दिखाई तत्परता इसके बाद 21 मार्च को न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने (Consulate General of India, New York) इस मामले पर अधिकारियों से सम्पर्क किया। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। जिसमें लिखा था कि “भारतीय दूतावास मोहम्मद अब्दुल अरफात के परिवार और अमेरिका में अधिकारियों के संपर्क में है। हम उन्हें जल्द से जल्द ढूंढने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं।”
इस साल अमेरिका में 12 भारतीयों की मौतें
गौरतलब है कि अमरीका-ऑस्ट्रेलिया में लगातार भारतीयों को टारगेट (Target Killing of Indian in America) किया जा रहा है। उन्हें मारा जा रहा है। इस फरवरी की शुरुआत में ही एक भारतीय छात्र को शिकागो (Chicago) में क्रूर हमले का सामना करना पड़ा। इस हमले के बाद शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह पीड़ित सैयद मजाहिर अली के साथ-साथ भारत में उनकी पत्नी के संपर्क में है।
2024 में मारे गए भारतीय 3 जनवरी 2024- विवेक सैनी (25) की जॉर्जिया में हत्या की गई। जिसे एक ड्रग एडिक्ट ने मारा।
17 जनवरी – नील आचार्य (22) पर्ड्यू विश्वविद्यालय में रहस्यमयी हालातों में मौत हुई।
18 जनवरी – अकुल धवन (21) अर्बाना-शैंपेन विश्वविद्यालय परिसर में मौत हुई। बार में एंट्री ना देने के चलते बाहर ही खड़े रहने से हाइपोथर्मिया से मौत हो गई।
23 जनवरी- समीर कामथ (25) संरक्षित क्षेत्र में इनका शव मिला, हालांकि मौत का कारण नहीं पता चल पाया।
31 जनवरी- श्रेयस रेड्डी (19) इनके छात्रावास के कमरे में शव मिला, मौत का करण अज्ञात है।
7 फरवरी- विवेक तनेजा (41) रेस्टोरेंट में इन पर हमला हुआ, जिसके बाद इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।
6 फरवरी- जी. दिनेश और निकेश (20-20) कमरे में इनका शव मिला, कारण गैस रिसाव बताया गया।
1 मार्च- यूपी के बिजनौर के रहने वाले राज उर्फ गोल्डी की अलबामा प्रांत में गुरुद्वारे के सामने हत्या
16 मार्च- पारुचुरी अभिजीत (20) कार में इनका शव मिला, कारण अज्ञात है।
7 अप्रैल- ओहियो के क्लीवलैंड में छात्र उमा सत्य साईं गड्डे की रहस्यमय तरीके से मौत, कारण अज्ञात
9 अप्रैल- क्लीवलैंड में ही हैदराबाद के मोहम्मद अब्दुल का शव मिला