रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद होगी पहली मुलाकात
पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद यह पहली मुलाकात होगी। पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से पीएम मोदी और ज़ेलेन्सकी के बीच सिर्फ फोन पर ही बात हुई है। ऐसे में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच होने वाली इस पहली मुलाकात का महत्व काफी बढ़ जाता है।
किन विषयों पर हो सकती है चर्चा?
पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच होने वाली इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने कभी भी रूस की निंदा नहीं की। हालांकि भारत ने समय-समय पर दोनों देशों को शांति से इस मामले को सुलझाने की सलाह दी है। ज़ेलेन्स्की ने भी समय-समय पर भारत से इस युद्ध में मदद की मांग की है और भारत ने समय-समय पर यूक्रेन को मेडिकल सहायता प्रदान की है। यूक्रेन की तरफ से तो यहाँ तक कहा गया है कि भारत इस युद्ध को रुकवा सकता है। ऐसे में पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की के बीच इस मुलाकात में रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अब तक के कई पहलुओं पर बातचीत के साथ आगे शांति के उपाय पर भी चर्चा हो सकती है।