scriptअमेरिका में मृत मिले भारतीय मूल के परिवार की मौत की गुत्थी सुलझी, जानिए तीनों की मौत का राज़ | Indian origin family death in US mystery solved | Patrika News
विदेश

अमेरिका में मृत मिले भारतीय मूल के परिवार की मौत की गुत्थी सुलझी, जानिए तीनों की मौत का राज़

Death Mystery Solved: अमेरिका में कुछ दिन पहले ही भारतीय मूल के एक परिवार के सभी 3 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए थे। अब तीनों की मौत की गुत्थी सुलझा ली गई है।

Jan 03, 2024 / 04:33 pm

Tanay Mishra

indian_origin_family_found_dead_in_usa.jpg

Indian origin family found dead in USA

अमेरिका में कुछ दिन पहले ही एक चौंका देने वाली घटना हुई। मैसाचुसेट्स राज्य के बॉस्टन शहर से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में डोवर शहर में एक आलीशान बंगले में भारतीय मूल के एक परिवार के तीन लोग मृत पाए गए। मरने वालों में एक दंपत्ति और उनकी बेटी शामिल थे। इनमें 57 वर्षीय राकेश कमल, उसकी पत्नी 54 वर्षीय टीना और दोनों की 18 वर्षीय बेटी एरियाना थी और तीनों की लाश उनके आलीशान बंगले में मिली थी। बंगले की कीमत करीब 42 करोड़ रुपये है। तीनों की लाश उनके बंगले में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। ऐसे में इनकी मौत एक गुत्थी बन गई थी। पर अब इस गुत्थी को सुलझा लिया गया है।


तीनों की मौत का राज़ आया सामने

तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह एक डबल मर्डर-सुसाइड का मामला है। राकेश की लाश के पास से गन मिली थी। राकेश ने पहले अपनी पत्नी टीना और बेटी एरियाना को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।

रिश्तेदार ने दी थी जानकारी

तीनों की मौत की जानकारी पुलिस को एक रिश्तेदार ने दी थी। रिश्तेदार को 28 दिसंबर को शाम करीब 7:30 बजे तीनों की लाश डोवर स्थित उनके बंगले में ही मिली थी।

घरेलू हिंसा हो सकती है वजह

इस घटना की वजह घरेलू हिंसा लग रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है पर कई सबूत इसी ओर इशारा कर रहे हैं। राकेश और टीना ने दिवालिया होने का आवेदन भी किया था क्योंकि उन पर करोड़ों का कर्ज़ था।

यह भी पढ़ें

WhatsApp ने नवंबर में भारत में किए 71 लाख से ज़्यादा अकाउंट्स बैन

Hindi News / world / अमेरिका में मृत मिले भारतीय मूल के परिवार की मौत की गुत्थी सुलझी, जानिए तीनों की मौत का राज़

ट्रेंडिंग वीडियो