scriptकनाडा को मिल सकती है भारतीय मूल की पीएम! अनीता आनंद रेस में आगे | Indian origin Anita Anand can be next Canadian Prime Minister | Patrika News
विदेश

कनाडा को मिल सकती है भारतीय मूल की पीएम! अनीता आनंद रेस में आगे

Canada’s Next PM: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अब कौन होगा कनाडा का अगला पीएम? जवाब आपको हैरान कर सकता है क्योंकि पीएम पद की रेस में एक भारतीय मूल की महिला सबसे आगे है।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 11:30 am

Tanay Mishra

Anita Anand

Anita Anand

कनाडा (Canada) की राजनीति में इस समय उथल-पुथल का दौर चल रहा है। जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने न सिर्फ लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा (Liberal Party Of Canada) के पद से, बल्कि देश के प्रधानमंत्री के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। दरअसल ट्रूडो न सिर्फ कनाडा में समर्थन खो रहे थे, बल्कि अपनी पार्टी के भीतर भी समर्थन खो रहे थे। देश की जनता के साथ ही उनकी लिबरल पार्टी को भी अब ट्रूडो पर भरोसा नहीं रहा और इस वजह से 53 वर्षीय ट्रूडो को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। ऐसे में अब कनाडा को एक नए प्रधानमंत्री की ज़रूरत है।

कौन बनेगा कनाडा का अगला प्रधानमंत्री?

कनाडा में अक्टूबर में चुनाव होने हैं। ऐसे में तब तक देश को एक नए पीएम की ज़रूरत है। ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? जवाब कई लोगों को हैरान कर सकता है। कनाडा के अगले पीएम पद के लिए भारतीय मूल की एक महिला का नाम चर्चा में है। हम बात कर रहे हैं अनीता आनंद (Anita Anand) की, जो पीएम पद की रेस में सबसे आगे बताई जा रही है। हालांकि जब तक लिबरल पार्टी नए पीएम के नाम का फैसला नहीं करती, तब तक ट्रूडो को कार्यवाहक पीएम माना जाएगा।

यह भी पढ़ें

भीषण भूकंप ने ली अब तक 126 लोगों की जान और 188 घायल, बढ़ सकता है आंकड़ा



कौन हैं अनीता?

57 वर्षीय अनीता का जन्म 20 मई, 1967 को कनाडा के नोवा स्कॉटिया प्रांत के केंटविल में हुआ था। उनके पिता का नाम सुंदरम विवेक आनंद और माता का नाम सरोज दौलत राम था, जिनकी अब मौत हो चुकी है। अनीता के पिता तमिलनाडु से थे और माता पंजाब से और दोनों ही डॉक्टर थे। अनीता 2019 में पहली बार ओकविल से लिबरल पार्टी की तरफ से सांसद बनी थी। ट्रूडो सरकार में अनीता ने पब्लिक सर्विस, खरीद मंत्रालय और राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभालने के साथ ही ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्षता भी की है। 2024 से अनीता परिवहन मंत्रालय और आंतरिक व्यापर मंत्रालय संभाल रही हैं।
anita

नेशनल कॉकस मीटिंग में बन सकती है सहमति

फिलहाल कनाडा का अगला पीएम कौन होगा, इस बारे में फैसला नहीं लिया गया है। आज, यानी कि बुधवार, 8 जनवरी को लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा की नेशनल कॉकस मीटिंग होगी। इस मीटिंग में अनीता के नाम पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है।

और कौन हैं रेस में शामिल?

अनीता के अलावा क्रिस्टिया फ्रीलैंड (Chrystia Freeland), मेलानी जोली (Mélanie Joly), फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन (François-Philippe Champagne), मार्क कार्नी (Mark Carney), क्रिस्टी क्लार्क (Christy Clark) और डोमिनिक लेब्लांक (Dominic LeBlanc) भी कनाडा का अगला पीएम बनने की रेस में हैं।

Hindi News / World / कनाडा को मिल सकती है भारतीय मूल की पीएम! अनीता आनंद रेस में आगे

ट्रेंडिंग वीडियो