scriptभारतीय विदेश सचिव की बांग्लादेश को दो टूक, हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा करें सुनिश्चित | Indian Foreign Secretary Vikram Misri tells Bangladesh to ensure protection of Hindus and temples | Patrika News
विदेश

भारतीय विदेश सचिव की बांग्लादेश को दो टूक, हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा करें सुनिश्चित

Vikram Misri In Bangladesh: भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को बांग्लादेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 12:33 pm

Tanay Mishra

Vikram Misri in Bangladesh

Vikram Misri in Bangladesh

बांग्लादेश (Bangladesh) में बिगड़े हालात और बदले राजनैतिक घटनाक्रम की वजह से हिंदुओं पर अत्याचार शुरू होने के बाद पहली बार भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Indian Foreign Secretary Vikram Misri) सोमवार को देश की राजधानी ढाका पहुंचे। शेख हसीना के जाने के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होने शुरू हो गए थे और मुहम्मद यूनुस के देश का अंतरिम लीडर बनने के बाद भी हालात सुधरे नहीं, बल्कि और बिगड़ गए। भारत भी बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जता चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय विदेश सचिव विक्रम ढाका पहुंचे।

हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर दो टूक

ढाका में विक्रम ने अपने समकक्षी मोहम्मद जशीमुद्दीन को दो टूक लहजे में कह दिया कि सबसे पहले देश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा और मंदिरों और दूसरे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तय करना सुनिश्चित करें। विक्रम ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से कहा कि भारत सकारात्मक, रचनात्मक और साझा हित चाहता है, इसलिए बांग्लादेश को भी उसी तरह का व्यवहार करना चाहिए। उच्चस्तरीय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विक्रम ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा जाहिर की।

यूनुस से भी करेंगे मुलाकात

अपने दो दिन के दौरे के दौरान विक्रम बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के साथ ही अंतरिम सरकार के लीडर यूनुस से भी मुलाकात करेंगे। विक्रम बांग्लादेशी अंतरिम लीडर के समक्ष भी हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले का मामला उठाएंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर देंगे।

यह भी पढ़ें

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 सैनिकों की मौत

Hindi News / world / भारतीय विदेश सचिव की बांग्लादेश को दो टूक, हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा करें सुनिश्चित

ट्रेंडिंग वीडियो