भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अगली पीढ़ी के नेताओं का बोलबाला
वैष्णव, पासवान, चौधरी, नायडू, फडणवीस और रेड्डी के अलावा नारा लोकेश (41), पी.राजीव (57), टीआरबी राजा (48), डी.श्रीधर बाबू (55) नंद गोपाल नंदी (50) भी अगली पीढ़ी के नेता हैं। दावोस में भारत की तरफ से गए प्रतिनिधिमंडल में अगली पीढ़ी के नेताओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है।शेख हसीना को लेकर भारत से ‘दो-दो हाथ’ करने को बांग्लादेश तैयार
दावोस में भारत एकजुट
देश में भले ही राज्यों और राजनीतिक दलों में विभिन्न मुद्दों पर मतभेद हो लेकिन दावोस में भारत एकजुट है। दावोस में केंद्र और राज्य दो भारत मंडप साझा कर रहे हैं। वामपंथी एलडीएफ शासित केरल, कांग्रेस शासित तेलंगाना और भाजपा शासित उत्तर प्रदेश एक मंडप साझा कर रहे हैं। दूसरे मंडप में तेलगु देशम शासित आंध्र प्रदेश, एनडीए शासित महाराष्ट्र और डीएमके शासित तमिलनाडु का प्रतिनिधिमंडल है। दोनों मंडपों में अलग-अलग समय पर पांच केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे।Hindi News / World / दावाेस में भारत की अगली पीढ़ी के नेताओं का बोलबाला