बता दें कि सीरिया में रह रहे और वहां जाने भारतीयों के लिए भारत ने 6 दिसंबर को एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें भारतीय नागरिकों को अगले नोटिस तक सीरिया की यात्रा से बचने को कहा गया था। इसके अलावा भारतीय दूतावास का आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी कर कहा गया था कि सीरिया में फंसे किसी भी भारतीय को कोई भी समस्या हो तो वे लोग इस पर संपर्क करें।
सीरिया में विद्रोही गुटों का कब्जा
बता दें कि सीरिया अब पूरे विश्व की सियासत का केंद्र बिंदू बन गया है। जब सीरियाई विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क में कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद रूस भाग गए। इधर विद्रोहियों ने सीरिया में अपनी जीत का ऐलान कर दिया। रूसी समाचार एजेंसी TASS ने क्रेमलिन के एक सूत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है कि असद और उनका परिवार मॉस्को में है। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने उन्हें “मानवीय विचारों” से प्रेरित होकर शरण दी है।