scriptइमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मिलेंगी सभी सुविधाएं | Imran Khan to be shifted from attock jail to adiala jail in rawalpindi | Patrika News
विदेश

इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मिलेंगी सभी सुविधाएं

Imran Khan To Be Shifted: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अब इमरान खान के लिए एक बड़ा आदेश सुनाया है। क्या है इमरान के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट का आदेश? आइए जानते हैं।

Sep 25, 2023 / 03:27 pm

Tanay Mishra

imran_khan_in_police_custody.jpg

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद मिली 3 साल की जेल की सज़ा, 5 साल चुनाव लड़ने का बैन और 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना जिसका भुगतान न करने पर इमरान की जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाने के प्रावधान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले ही रद्द करते हुए उन्हें जमानत भी दे दी। हालांकि तोशाखाना मामले में सिर्फ इमरान की जेल की सज़ा ही रद्द की गई थी। इससे इमरान को राहत तो मिली, पर फिर भी सज़ा रद्द होने और जमानत मिलने के बावजूद भी इमरान जेल में ही हैं। इसकी वजह है सिफर मामले में उनकी गिरफ्तारी। पर आज इमरान के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश सुनाया है।


अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आज इमरान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुनाया है। 5 अगस्त को गिरफ्तार हुए इमरान को अटक जेल भेज दिया गया था जहाँ उन्हें बिना किसी सुविधा के रखा गया था। इसके खिलाफ इमरान और उनकी पार्टी के नेताओं ने आवाज़ भी उठाई थी। अब आखिरकार इमरान को अटक जेल से राहत मिल जाएगी।

https://twitter.com/dawn_com/status/1706229005664612506?ref_src=twsrc%5Etfw


मिलेगी सुविधाएं

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान को रावलपिंडी की अदियाला जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुनाने के साथ ही उन्हें जेल में सभी सुविधाएं देने का भी आदेश सुनाया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अनुसार इमरान अच्छे रहन-सहन का अधिकार रखते हैं और अदियाला जेल में उन्हें उनके हक की सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें

रूस के खिलाफ यूक्रेन को मिली एक और कामयाबी, एक रात में मार गिराए 19 ड्रोन्स और 11 क्रूज़ मिसाइलें

Hindi News / World / इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मिलेंगी सभी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो