PTI समर्थकों ने इस्लामाबाद में मारे गए पार्टी समर्थकों के लिए पढ़ी नमाज़
इस प्रदर्शन की जानकारी PTI के US चैप्टर ने X पर दी। इसमें लिखा गया कि वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर इस्लामाबाद में मारे गए अपने देशवासियों के लिए जनाजे की नमाज अदा करने के लिए पाकिस्तानी-अमेरिकियों का नेतृत्व किया। आगे कहा गया कि वे लोकतंत्र के शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। PTI ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि “कप्तान, नेता, परोपकारी, शिक्षाविद, मार्गदर्शक, आदर्श और किंवदंती जो 6×8 जेल की कोठरी में बंद होने के बावजूद, न केवल दुष्ट, फासीवादी शासन को इतना डरा दिया कि उसने पूरे देश को बंद कर दिया, बल्कि पूरे देश को बड़े पैमाने पर संगठित किया, न केवल देश के अंदर, बल्कि पूरी दुनिया में! ऐसी है उस आदमी की ताकत, ऐसी है उसके शब्दों की ताकत, ऐसी है उसकी विचारधारा की ताकत! उसका नाम इमरान खान नियाज़ी है और उसने जीत हासिल की है।”
इमरान खान की रिहाई की कर रहे मांग
पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक PTI समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं। ये विरोध बीते मंगलवार को हिंसक हो गया। इसमें 4 सुरक्षाकर्मियों और दो PTI समर्थकों की मौत हो गई थी। इसके बाद ये विरोध प्रदर्शन इस्लामाबाद के डी-चौक पर झड़प में बदल गया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के साथ हाथापाई की, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें खदेड़ डाला।