भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में पीएम मोदी का बड़ा योगदान
इमरान खान ने हाल ही में एक बाद फिर से भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को स्वीकार करते हुए इमरान ने इसके लिए पीएम मोदी के योगदान को बड़ा और अहम बताया है।
साथ ही इमरान ने पीएम मोदी की भ्रष्टाचार-मुक्त छवि की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भारत के बाहर कोई संपत्ति नहीं है, पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ की पाकिस्तान के बाहर करोड़ो की संपत्ति है। इतना ही नहीं, इमरान ने पीएम मोदी के रूस से सस्ता तेल खरीदने के फैसले की भी तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा – ‘सिर्फ अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना चाहते हैं ये लोग’
भारतीय विदेश नीति की भी तारीफ इमरान ने भारतीय विदेश नीति की भी तारीफ की। इमरान ने कहा कि भारत की मज़बूत विदेश नीति की मदद से ही उन्होंने रूस से सस्ती कीमत में तेल खरीदा। भारत क्वाड का सदस्य है पर इसके बावजूद अमरीका के दबाव में न आते हुए भारत ने अपनी विदेश नीति के अनुसार अपना हित देखा और अपने लिए सस्ती कीमत पर तेल खरीदा।
इमरान ने कहा कि उनकी सरकार भी भारत की तरह एक स्वतंत्र विदेश नीति के तहत सस्ता तेल खरीदना चाहती थी, पर उनकी सरकार गिर गई और वह पाकिस्तान के लिए सस्ती कीमत पर तेल नहीं खरीद सके।