विदेश

इमरान खान के साइफर मामले में अभियोग पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दी चुनौती पर हुई सुनवाई, जल्द आएगा फैसला

Imran Khan’s Challenge: इमरान खान ने इस्लामाबाद के हाईकोर्ट में अपने खिलाफ चल रहे एक अभियोग को चुनौती दी है। क्या है यह मामला? आइए जानते हैं।

Dec 21, 2023 / 09:57 am

Tanay Mishra

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है। तोशाखाना मामले में मिली जेल की सज़ा को तो इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने रद्द करके उन्हें जमानत दे दी थी, पर उसके बाद इमरान को साइफर केस में दोषी करार कर गिरफ्तार करके जेल में ही रखा गया। साइफर केस पाकिस्तान के सीक्रेट डेमोक्रेटिक डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से जुड़ा है। पर अब इमरान इस मामले को चुनौती दे रहे हैं और इसके लिए उन्होंने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटकाया है।


साइफर मामले में अभियोग को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दी चुनौती

इमरान ने साइफर मामले में अपने खिलाफ चल रहे अभियोग को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इमरान इस मामले में बरी होकर चुनाव से पहले जेल से बाहर आकर एक बार राजनीति के मैदान पर उतरना चाहते हैं और इसको ध्यान में रखते हुए इमरान ने यह कदम उठाया है।


सुनवाई हुई, अब फैसले का इंतज़ार

इमरान की इस चुनौती पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट की तरफ से बुधवार को सुनवाई हुई। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जज मियांगुल हसन औरंगजेब ने अदियाला जेल में एक बंद कमरे में इमरान की याचिका पर सुनवाई हुई। इस सुनवाई के बाद अब फैसला जल्द ही आ सकता है।

यह भी पढ़ें

मलेशिया में फिर दी कोरोना ने दस्तक, एक हफ्ते में ही आए 20 हज़ार से ज़्यादा मामले

Hindi News / World / इमरान खान के साइफर मामले में अभियोग पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दी चुनौती पर हुई सुनवाई, जल्द आएगा फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.