scriptIED Blast: पाकिस्तान में भीषण धमाका, 5 स्कूली बच्चियों समेत 9 लोगों की मौत | IED blast in Pakistan, 9 people killled including 5 students | Patrika News
विदेश

IED Blast: पाकिस्तान में भीषण धमाका, 5 स्कूली बच्चियों समेत 9 लोगों की मौत

Pakistan IED Blast: पाकिस्तान में एक भीषण आईईडी धमाके का मामला सामने आया है। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 स्कूली बच्चियाँ भी थीं।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 10:40 am

Tanay Mishra

IED blast in Pakistan

IED blast in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में बम धमाका (Bomb Blast) कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। पाकिस्तान में अक्सर ही अलग-अलग जगहों पर इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं। इसकी वजह है देश में बसा हुआ आतंकवाद और सामान्य अपराध, जो कानून व्यवस्था के कंट्रोल से बाहर है। पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी और अब पाकिस्तान आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। ऐसे में अक्सर ही पाकिस्तान में बम ब्लास्ट और अपराध के अन्य मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया, जब बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के मस्तुंग (Mastung) जिले में एक भीषण धमाका हुआ।

पुलिस वैन को निशाना बनाकर किया गया आईईडी धमाका

बलूचिस्तान के मस्तुंग में शुक्रवार को सुबह लोकल समयानुसार करीब 8:35 बजे यह धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार यह धमाका एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर किया गया और लड़कियों के एक स्कूल और सिविल अस्पताल के पास किया गया। एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगाया गया था, जो पुलिस की वैन के पास ही खड़ी हुई थी। धमाका काफी भीषण था।

9 लोगों की मौत

इस आईईडी धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 स्कूली बच्चियाँ, एक लड़का, एक पुलिसकर्मी और दो अन्य नागरिक शामिल हैं।

29 लोग घायल

इस आईईडी धमाके में 29 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आतंकी हमले की हुई पुष्टि, पुलिस ने की जांच शुरू

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मस्तुंग में हुए इस आईईडी धमाके के आतंकी हमला होने की पुष्टि हो गई है। ऐसे में पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आतंकियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ट्रंप ने की कड़ी निंदा, चुनाव में हिंदू वोटर्स का मिल सकता है साथ

Hindi News / World / IED Blast: पाकिस्तान में भीषण धमाका, 5 स्कूली बच्चियों समेत 9 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो