एडल्ट स्टॉर को पैसे देने के मामले में करेंगे बातचीत
सीएनएन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के वकील का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति स्वेच्छा से न्यूयॉर्क कानून प्रवर्तन के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहे है। वे कानूनी चुनौतियों का सामना करने की योजना बना रहे हैं। मैनहैटन आपराधिक अदालत में पेश होने से पहले ट्रंप सोमवार को न्यूयॉर्क जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने पाम बीच एस्टेट मार-ए-लागो में रहेंगे और यही पर वह बातचीत भी करेंगे।
ट्रंप पर पॉर्न स्टार से जुड़े मामले में चलेगा मुकदमा, सजा हुई तो होंगे ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डोनाल्ड ट्रंप के आत्मसमर्पण को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क शहर की पुलिस ने ट्रंप टॉवर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दिए है। इसके साथ ही मैनहैटन क्रिमिनल कोर्ट के पास की सड़कों को भी बंद कर दिया है। वहां से आम लोगों के आने और जाने पर अस्थाई रोक लगा दी है।
सजा हुई तो होंगे ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति
बता दें कि न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने बीते गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को पैसे देने के लिए दोषी ठहराया था। अब इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। अगर उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जाता है या उन्हें सजा सुनाई जाती है तो भी इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति होंगे।
अमेरिकी कैपिटल हिंसा : जांच पैनल ने डोनाल्ड ट्रंप को माना जिम्मेदार, पूर्व राष्ट्रपति ने बताया साजिश
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दिए थे 1.30 लाख डॉलर
आपको बता दे कि साल 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख तीस हजार डॉलर के भुगतान की जांच से जुड़ा मामला है। इसमें ट्रंप को आरोपी माना गया है। हालांकि आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। ग्रांड ज्यूरी की जांच में पाया गया है कि 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनके बीच अफेयर था। इसकी भनक लगने पर ट्रंप टीम के वकील ने स्ट्रॉर्मी को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया था।