scriptभीषण रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों ने गंवाई जान | Horrific road accident kills 6 people in Indonesia | Patrika News
विदेश

भीषण रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों ने गंवाई जान

Horrific Road Accident: एक मिनीबस की ट्रक से भीषण टक्कर में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। साथ ही 14 लोग इस हादसे में घायल हो आगे।

नई दिल्लीJul 13, 2024 / 04:32 pm

Tanay Mishra

Road accident

Road accident in Afghanistan

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। रोड सेफ्टी दुनियाभर में ही बेहद अहम चीज़ है, पर कई बार इसमें चूक हो जाती है और इस वजह से दुर्घटना हो जाती है। हर साल रोड एक्सीडेंट्स की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। आज, शनिवार, 13 जुलाई को इसी तरह के एक और रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। यह मामला इंडोनेशिया (Indonesia) का है। इंडोनेशिया के जावा आइलैंड्स में बोयोलाली रेजेंसी में तड़के सुबह सुराबाया से योग्याकार्टा जा रही एक मिनीबस टोल रोड पर एक ट्रक से जा टकराई, जिस वजह से भीषण हादसा हो गया।

6 लोगों की मौत

बस में ड्राइवर समेत 22 लोग सवार थे। ड्राइवर के अलावा बाकी सभी यात्री थे। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

14 लोग हुए घायल

इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

2 लोग सही-सलामत

इस हादसे में बस में सवार सिर्फ 2 लोग ही ऐसे थे जिन्हें कुछ नहीं हुआ। ये दोनों लोग घायल नहीं हुए और सही-सलामत हैं।

मामले की जांच हुई शुरू

पुलिस ने जावा आइलैंड्स की बोयोलाली रेजेंसी में हुए इस एक्सीडेंट की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि एक्सीडेंट की वजह क्या रही।

यह भी पढ़ें

वियतनाम में लैंडस्लाइड का कहर, 9 लोगों की मौत



Hindi News / World / भीषण रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों ने गंवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो