scriptडोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए भारत में हुआ विशेष हवन, हिंदू सेना ने किया आयोजन | Hindu Sena conducts special hawan for well being of Donald Trump | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए भारत में हुआ विशेष हवन, हिंदू सेना ने किया आयोजन

Hawan For Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के लिए हाल ही में एक हवन किया गया। कहाँ किया गया यह हवन और क्या रही इसकी वजह? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीJul 17, 2024 / 05:54 pm

Tanay Mishra

Hawan for Donald Trump

Hawan for Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर कुछ दिन पहले ही जानलेवा हमला हुआ। एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे ट्रंप पर 20 साल के एक लड़के ने गोली चला दी, जो उनके कान को छूकर निकल गई। इससे ट्रंप को चोट तो आई, लेकिन उनकी जान सुरक्षित रही। वहीं स्पेशल सर्विसेज़ ने ट्रंप पर गोली चलाने वाले लड़के को मार गिराया। इस हादसे के बाद दुनियाभर में ट्रंप की सुरक्षा पर चिंता जताई गई। हालांकि लोगों को इस बात से राहत भी मिली कि ट्रंप को कुछ हुआ नहीं। ऐसे में लोग ट्रंप की सुरक्षा की भी कामना कर रहे हैं। भारत में भी ट्रंप की सुरक्षा के लिए एक उपाय किया गया।

भारत में हुआ विशेष हवन

भारत में हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने एक विशेष हवन का आयोजन किया। 16 जुलाई को दिल्ली के माँ बगलामुखी शांति पीठ में इस विशेष हवन का आयोजन किया गया। इस हवन में हिंदू सेना ने महामृत्युंजय मंत्र का 1.25 लाख बार जाप किया।

ट्रंप की सुरक्षा के लिए हुआ विशेष हवन का आयोजन

हिंदू सेना ने दिल्ली के माँ बगलामुखी शांति पीठ में इस विशेष हवन का आयोजन ट्रंप की सुरक्षा और लंबी उम्र की कामना के लिए किया। हिंदू सेना के प्रवक्ता ने ट्रंप पर हुए हमले और उनकी सुरक्षा पर चिंता जाहिर की और ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए आयोजित किए है विशेष हवन को ज़रूरी बताया।


यह भी पढ़ें

Baba Vanga की डरा देने वाली भविष्यवाणियाँ, जानकार कांप उठेंगे आप

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए भारत में हुआ विशेष हवन, हिंदू सेना ने किया आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो