Israel-Hezbollah Conflict: इज़रायल ने लेबनान में एयरस्ट्राइक करते हुए आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया। इसमें हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
नई दिल्ली•Sep 28, 2024 / 07:41 am•
Tanay Mishra
Hassan Nasrallah killed!
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच सालों से चली आ रही जंग इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के बाद और बढ़ गई और पिछले कुछ दिन में काफी गंभीर हो गई। सोमवार को इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इज़रायली सेना ने लेबनान में 1300 से ज़्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए, जो अब तक हिज़बुल्लाह पर किया इज़रायल का सबसे खतरनाक हमला रहा। उसके बाद से इज़रायल की हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई, जिसमें 500 से ज्यादा लोग मारे गए और 1600 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। हिज़बुल्लाह के कई आतंकी भी इन हमलों में हताहत हुए, लेकिन शुक्रवार को इज़रायली सेना को हिज़बुल्लाह के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली।
मारा गया हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह!
शुक्रवार की शाम को इज़रायली सेना से लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्लाह मुख्यालय को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की। इस हमले में हिज़बुल्लाह के कई आतंकी और कमांडर तो मारे गए ही, साथ ही हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के मारे जाने (Hassan Nasrallah Killed) की खबर भी आ रही है। इज़रायली मीडिया यह दावा कर रहा है कि नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत हो गई है। हालांकि नसरल्लाह की मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन यह हिज़बुल्लाह के लिए एक बेहद ही बड़ा झटका और इज़रायल के लिए बेहद ही बड़ी कामयाबी है।
Hindi News / world / हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत!