जान-माल का हुआ नुकसान
पाकिस्तान में भारी बारिश की वजह से जान के साथ ही माल का भी नुकसान हो रहा है। देश में मानसून आने के साथ शुरू हुई बारिश जल्द ही मूसलाधार बारिश में बदल गई और अब कहर बरपा रही है। पाकिस्तान में पिछले दो हफ्तों से ज़्यादा समय से हो रही बारिश की वजह से अब तक देशभर में 86 लोगों की मौत हो गई है और 1करीब 150 लोग घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं, बारिश के इस कहर से देश में अलग-अलग हिस्सों में करीब 100 घरों को भी नुकसान पहुंच चुका है।
इमरान खान और उनके करीबी फवाद चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने जारी किया गिरफ्तारी का गैर-जमानती वॉरंट
बाढ़ का खतरा बढ़ापाकिस्तान में पिछले दो हफ्तों से ज़्यादा समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पहले ही इस साल बाढ़ के आने की चेतावनी जारी कर दी थी।
बाढ़ आने पर हो सकते हैं हाल बेहाल
अगर पाकिस्तान में पिछले साल की तरह इस बार भी बाढ़ आती है तो देश में जान-माल का नुकसान तो होगा ही, साथ ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था जो इस बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रही है, पर भी करारी मार पड़ेगी।