scriptपाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल | Heavy rainfall in Pakistan killed 86 people, injured about 150 so far | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल

Heavy Rainfall In Pakistan: पाकिस्तान में इस समय भारी बारिश कहर ढा रही है। बारिश से पाकिस्तान में खलबली मच गई है और लोगों की जान पर भी बन आई है।

Jul 11, 2023 / 06:51 pm

Tanay Mishra

pakistan_heavy_rains.jpg

Heavy rains in Pakistan

दुनिया के कई देशों में जहाँ इस समय भीषण गर्मी की तपन देखने को मिल रही है, तो कई देशों में भारी बारिश कहर बरपा रही है। कई देशों में मूसलाधार भारिश की वजह से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन देशों में पाकिस्तान (Pakistan) का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान में इस समय मूसलाधार बारिश का सिलसिला चल रहा है और यह थमने का नाम ही नहीं ले रहा। देश के पूर्वी लाहौर समेत कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश से खलबली मची हुई है और लोगों को बहुत ज़्यादा परेशानी हो रही है।


जान-माल का हुआ नुकसान

पाकिस्तान में भारी बारिश की वजह से जान के साथ ही माल का भी नुकसान हो रहा है। देश में मानसून आने के साथ शुरू हुई बारिश जल्द ही मूसलाधार बारिश में बदल गई और अब कहर बरपा रही है। पाकिस्तान में पिछले दो हफ्तों से ज़्यादा समय से हो रही बारिश की वजह से अब तक देशभर में 86 लोगों की मौत हो गई है और 1करीब 150 लोग घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं, बारिश के इस कहर से देश में अलग-अलग हिस्सों में करीब 100 घरों को भी नुकसान पहुंच चुका है।

pakistan_flood_like_situation.jpg


यह भी पढ़ें

इमरान खान और उनके करीबी फवाद चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने जारी किया गिरफ्तारी का गैर-जमानती वॉरंट

बाढ़ का खतरा बढ़ा

पाकिस्तान में पिछले दो हफ्तों से ज़्यादा समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पहले ही इस साल बाढ़ के आने की चेतावनी जारी कर दी थी।

बाढ़ आने पर हो सकते हैं हाल बेहाल

अगर पाकिस्तान में पिछले साल की तरह इस बार भी बाढ़ आती है तो देश में जान-माल का नुकसान तो होगा ही, साथ ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था जो इस बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रही है, पर भी करारी मार पड़ेगी।

यह भी पढ़ें

चीन के युवाओं की बड़ी समस्या: नहीं हो रही है शादी

Hindi News / world / पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो