हमास के सीक्रेट प्लान का खुलासा
फिलाडेल्फिया कॉरिडोर गाजा (Gaza) और मिस्र के बीच की सीमा है। नेतन्याहू ने कहा, अगर हम फिलाडेल्फी कॉरिडोर को छोड़ देते हैं, तो हमास को न केवल हथियारों की तस्करी से, बल्कि बंधकों की तस्करी से भी रोकना असंभव होगा। उन्होंने अपने बयान में किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन इजरायली मीडिया का दावा है कि हमास बंधकों को ईरान ले जाने की प्लानिंग कर रहा है। यह प्लानिंग गाजा के लादेन के नाम से कुख्यात वर्तमान हमास नेता याह्या सिनवार ने की है। इससे हमास के लिए इजरायल के साथ डील करना आसान हो जाएगा, क्योंकि इजरायली सेना दिन-प्रतिदिन हमास के इलाकों में अंदर बढ़ रही है।
सिनवार की योजना अब जीतने की नहीं, अपनी जान बचाने और सौदेबाजी की
सिनवार को शायद यह एहसास हो गया है कि जहां तक उनके संगठन का सवाल है, हमास के लिए युद्ध खत्म हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय प्रचार में उनकी सफलता के बावजूद सैन्य सफलता हासिल करने की उनकी संभावनाएं शून्य हैं।