2 अमेरिकी बंधकों को किया रिहा
हमास ने देर रात 2 अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया। जूडिथ ताई रानन (Judith Tai Raanan) और नताली शोशाना रानन (Natalie Shoshana Raanan) नाम की दो महिलाओं को हमास ने रिहा कर दिया। जूडिथ और नताली माँ-बेटी हैं और दोनों को हमास ने 7 अक्टूबर को इज़रायल से किडनैप करके गाज़ा में बंधक बना लिया। लेकिन अब दोनों की रिहाई हो गई है और दोनों इज़रायल आ गई हैं।
क्या है रिहाई की वजह?
जानकारी के अनुसार हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को मानवीय कारणों के चलते रिहा किया है। कतर (Qatar) ने इसके लिए अहम भूमिका निभाई। ऐसे में हमास के जल्द ही और बंधकों को रिहा करने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
युद्ध के बाद पहली रिहाई
7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध के पहले ही दिन हमास ने 200 से ज़्यादा लोगों को इज़रायल से किडनैप करके बंधक बना लिया था। युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब हमास ने खुद 2 बंधकों को आज़ाद किया है। हालांकि अभी भी हमास की कैद में 200 से ज़्यादा बंधक हैं।