scriptहमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को किया रिहा, युद्ध शुरू होने के बाद से पहली रिहाई | Hamas releases two American hostages | Patrika News
विदेश

हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को किया रिहा, युद्ध शुरू होने के बाद से पहली रिहाई

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच हमास ने एक बड़ा कदम उठाया है। युद्ध के बाद पहली बार रिहाई का मामला सामने आया।

Oct 21, 2023 / 11:05 am

Tanay Mishra

hamas_releases_two_american_hostages_2.jpg

Released american hostages duo of mother and daughter

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग को दो हफ्ते (14 दिन) पूरे हो गए हैं। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज जंग का 15वां दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा पर हमले शुरू कर दिए जिससे हमास के ठिकानों को उड़ाया जा सके। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 5,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हालांकि इनमें ज़्यादातर गाज़ावासी हैं। इस युद्ध में हमास ने कई लोगों को इज़रायल से किडनैप करने बंधक भी बनाया था। पर देर रात हमास ने एक बड़ा कदम उठाया। और वो कदम था रिहाई।


2 अमेरिकी बंधकों को किया रिहा

हमास ने देर रात 2 अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया। जूडिथ ताई रानन (Judith Tai Raanan) और नताली शोशाना रानन (Natalie Shoshana Raanan) नाम की दो महिलाओं को हमास ने रिहा कर दिया। जूडिथ और नताली माँ-बेटी हैं और दोनों को हमास ने 7 अक्टूबर को इज़रायल से किडनैप करके गाज़ा में बंधक बना लिया। लेकिन अब दोनों की रिहाई हो गई है और दोनों इज़रायल आ गई हैं।

https://twitter.com/ABC7Chicago/status/1715437058401923523?ref_src=twsrc%5Etfw


क्या है रिहाई की वजह?

जानकारी के अनुसार हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को मानवीय कारणों के चलते रिहा किया है। कतर (Qatar) ने इसके लिए अहम भूमिका निभाई। ऐसे में हमास के जल्द ही और बंधकों को रिहा करने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

युद्ध के बाद पहली रिहाई

7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध के पहले ही दिन हमास ने 200 से ज़्यादा लोगों को इज़रायल से किडनैप करके बंधक बना लिया था। युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब हमास ने खुद 2 बंधकों को आज़ाद किया है। हालांकि अभी भी हमास की कैद में 200 से ज़्यादा बंधक हैं।

यह भी पढ़ें

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हुई पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रुनो से अलग, रेप पीड़िता पर विवादित बयान से हुआ रिश्ते का अंत




Hindi News / world / हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को किया रिहा, युद्ध शुरू होने के बाद से पहली रिहाई

ट्रेंडिंग वीडियो