scriptIsrael Hostage : 6 बंधकों के सिर में गोली मार कर हत्या के बाद भड़के इजरायली, बाइडेन बोले-हमास को चुकानी होगी कीमत | hamas kills israeli american hostage idf recovers 6 people bodies from gaza | Patrika News
विदेश

Israel Hostage : 6 बंधकों के सिर में गोली मार कर हत्या के बाद भड़के इजरायली, बाइडेन बोले-हमास को चुकानी होगी कीमत

Israel Hostage : गाजा में हमास के आतंकियों ने 6 बंधकों की हत्या कर दी है। मरने वालों में इजरायली-अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 11:51 am

Devika Chatraj

Israel Hostage : इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए छह लोगों के शव बरामद किए हैं। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने एक बयान में कहा कि शव शनिवार को दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में एक भूमिगत सुरंग में पाए गए। इनमें अमरीकी नागरिक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन सहित कार्मेल गाट, एडेन येरुशालमी, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सारूसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो शामिल हैं। सेना ने दावा किया कि उनके मौके पर पहुंचने से कुछ समय पहले ही हमास आतंकियों ने उनकी निर्मम हत्या की है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गाजा में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए इजरायल और हमास के बीच लड़ाई में रविवार से तीन ‘मानवीय विराम’ पर सहमति बनी है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह इस खबर से ‘दुखी और क्रोधित’ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमास को कीमत चुकानी पड़ेगी। आतंकियों ने दक्षिण इजराइल में एक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर पोलिन सहित कुछ अन्य को बंधक बना लिया था, हमले में ग्रेनेड से पोलिन का हाथ भी उड़ गया।

नेतन्याहू पर बढ़ा समझौते का दबाव

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों की हत्या करने वाले समझौता नहीं चाहते। बंधकों की हत्या के बाद इजरायल पर बंधकों की रिहाई के लिए समझौते का दबाव बढ़ गया है। बंधकों के परिजनों से जुड़ी एक फोरम का कहना है कि समझौते में देरी की वजह से बंधकों की हत्याएं हो रही हैं। अमरीका, मिस्र और कतर के मध्यस्थ दोनों के बीच एक युद्ध विराम समझौते के लिए मध्यस्थता करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हमास से बंधकों की रिहाई के बदले इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

6 बंधकों के बरामद हुए शव

गोल्डबर्ग-पोलिन के परिवार ने इजरायली सेना द्वारा गाजा पट्टी की एक सुरंग से छह बंधकों के शव मिलने और मृतकों की शिनाख्त किए जाने की घोषणा करने के बाद उसकी मौत की पुष्टि करने वाला बयान जारी किया। इन बंधकों में हेर्श गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल है। बयान में परिवार ने कहा, “गोल्डबर्ग-पोलिन परिवार भारी मन से अपने प्यारे बच्चे हेर्श की मौत की पुष्टि करता है। परिवार आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का आभार जताता है। वह दुख की इस घड़ी में उसकी गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।”

Hindi News / world / Israel Hostage : 6 बंधकों के सिर में गोली मार कर हत्या के बाद भड़के इजरायली, बाइडेन बोले-हमास को चुकानी होगी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो