नेतन्याहू पर बढ़ा समझौते का दबाव
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों की हत्या करने वाले समझौता नहीं चाहते। बंधकों की हत्या के बाद इजरायल पर बंधकों की रिहाई के लिए समझौते का दबाव बढ़ गया है। बंधकों के परिजनों से जुड़ी एक फोरम का कहना है कि समझौते में देरी की वजह से बंधकों की हत्याएं हो रही हैं। अमरीका, मिस्र और कतर के मध्यस्थ दोनों के बीच एक युद्ध विराम समझौते के लिए मध्यस्थता करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हमास से बंधकों की रिहाई के बदले इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।
6 बंधकों के बरामद हुए शव
गोल्डबर्ग-पोलिन के परिवार ने इजरायली सेना द्वारा गाजा पट्टी की एक सुरंग से छह बंधकों के शव मिलने और मृतकों की शिनाख्त किए जाने की घोषणा करने के बाद उसकी मौत की पुष्टि करने वाला बयान जारी किया। इन बंधकों में हेर्श गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल है। बयान में परिवार ने कहा, “गोल्डबर्ग-पोलिन परिवार भारी मन से अपने प्यारे बच्चे हेर्श की मौत की पुष्टि करता है। परिवार आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का आभार जताता है। वह दुख की इस घड़ी में उसकी गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।”