scriptपाकिस्तान में दूल्हे के पिता ने दुल्हन के घर पर प्लेन से बरसाए लाखों रुपए, वायरल हो गया वीडियो  | Groom father hired plane to deliver Cash to bride house video viral in Pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में दूल्हे के पिता ने दुल्हन के घर पर प्लेन से बरसाए लाखों रुपए, वायरल हो गया वीडियो 

Pakistan Viral Video: दुल्हन के घर पर लाखों रुपए भरकर भेजे गए विमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विमान से पैसे गिरने का भी फुटेज है, इस पर अब नेटिजन्स आक्रोश जता रहे हैं।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 12:10 pm

Jyoti Sharma

Groom father hired plane to deliver Cash to bride house video viral in Pakistan

Groom father hired plane to deliver Cash to bride house video viral in Pakistan

Pakistan Viral Video: अभी तक आपने शादी-ब्याह पर लड़के वालों को दहेज लेते देखा होगा, लेकिन पाकिस्तान से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने नेटिज़न्स को दो धड़ों में बांट दिया है। खबर ये है कि एक शादी में दूल्हे के पिता ने दुल्हन के घर लाखों रुपए भेजने के लिए एक प्लेन किराए पर लिया और पैसे उस प्लेन में भरकर उसे दुल्हन के घर पहुंचा दिया। जब ये विमान दुल्हन के घर पर पहुंचा तो आसमान से ही घर पर पैसे बरसा दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक विमान आसमान में उड़ रहा है और कुछ देर बाद इस विमान से नोटों की बारिश होने लगती है। कहा जा रहा है कि इस लड़के के पिता ने ये प्लेन किराए पर लिया और उसी से दुल्हन के घर पर ये लाखों रुपए भेजे हैं।

दुल्हन के पिता की फरमाइश… 

ये वीडियो अमलका नाम के X अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस अकाउंट की प्रोफाइल एक महिला की है। इस पोस्ट को उर्दू में लिखा गया है जिसका मतलब है कि दुल्हन के पिता की फरमाइश… लड़के के पिता ने इस शादी के लिए एक विमान किराए पर लिया और दुल्हन के घर पर लाखों रुपए लुटा दिए। अब ऐसा लगता है कि दूल्हा अपनी पूरी जिंदगी अपने पिता का ये कर्ज चुकाएगा।

‘पाकिस्तान को फंडिंग रोक दे IMF’

इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं, लेकिन इसे देखकर लगता है कि नेटिज़न्स दो धड़ों में बंट गए हैं, क्योंकि कुछ का कहना है कि ये दहेज प्रथा वाले समाज के लिए एक जोरदार तमाचा तो किसी ने कहा है कि इससे लड़के पर आगे के लिए कितना भार पड़ेगा ये पिता ने नहीं सोचा। एक यूजर ने तो ये कह दिया कि पाकिस्तानी नोटों का ये चिल्ड्रेन बैंक हैं तो एक यूजर ने लिखा कि IMF यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड को पाकिस्तान को कर्ज देना तुरंत रोक देना चाहिए। 

Hindi News / world / पाकिस्तान में दूल्हे के पिता ने दुल्हन के घर पर प्लेन से बरसाए लाखों रुपए, वायरल हो गया वीडियो 

ट्रेंडिंग वीडियो