scriptPakistan में ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामा,इमरान खान की पार्टी पर लगेगा बैन! | Great political drama in Pakistan, Imran Khan's party will be banned! | Patrika News
विदेश

Pakistan में ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामा,इमरान खान की पार्टी पर लगेगा बैन!

Pakistan: पाकिस्तान की सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी। पूर्व नेता के पक्ष में कई अदालती फैसलों के कुछ दिनों बाद सूचना मंत्री ने सोमवार को यह बात कही।

नई दिल्लीJul 15, 2024 / 05:35 pm

M I Zahir

Imran Khan.

Imran Khan.

Pakistan: अताउल्लाह तरार ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, “संघीय सरकार पीटीआई (पाकिस्तान तहरीके-इन्साफ) पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक मामला आगे बढ़ाएगी।” उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया जाएगा।

पीटीआई पर प्रतिबंध लगे

उन्होंने इमरान खान के खिलाफ राज्य के रहस्यों को लीक करने और दंगे भड़काने सहित आरोपों का हवाला देते हुए कहा, “हमारा मानना ​​है कि इस बात के विश्वसनीय सुबूत हैं कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।”
पाकिस्तान के नेता : एक नजर।
पाकिस्तान के नेता : एक नजर।

एक साल तक जेल में

इमरान खान को कई अदालती मामलों में लगभग एक साल तक जेल में रखा गया है। उनका कहना है कि ये फरवरी के चुनावों में सत्ता में उनकी वापसी को रोकने के लिए रचे गए थे।
ये भी पढ़े: Firing: जन्मदिन की पार्टी से नाराज पड़ोसी ने की गोलीबारी, 4 की मौत

Murder: एक टीवी शो देखने की सजा मौत,30 छात्रों की बेरहमी से हत्या

Hindi News / world / Pakistan में ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामा,इमरान खान की पार्टी पर लगेगा बैन!

ट्रेंडिंग वीडियो