20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल ने माना, छंटनी पैकेज की गणना में हुई गलती

गूगल ने हटाए गए छह प्रतिशत कर्मचारियों को जो छंटनी पैकेज दिया था, उसमें कर्मियों को दिए जाने वाले स्टॉक की राशि (कंपनी के शेयर) की गणना में गफलत हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Google retrenchment

,

माउंटेन व्यू। गूगल ने हटाए गए छह प्रतिशत कर्मचारियों को जो छंटनी पैकेज दिया था, उसमें कर्मियों को दिए जाने वाले स्टॉक की राशि (कंपनी के शेयर) की गणना में गफलत हुई है। गूगल ने मामले में अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है। गूगल ने गलती स्वीकार करते हुए छंटनी ग्रस्त कर्मियों को लिखा है कि हम प्रारंभिक सूचना ईमेल में दिखाई देने वाली एक गलत गणना के लिए क्षमा चाहते हैं। गूगल ने कहा है कि वो छंटनी पैकेज जिसे हमने अपनी साइट पर विस्तृत दस्तावेज के साथ दिखाया था वह सही था, लेकिन यह हमारे द्वारा हर छंटनी ग्रस्त कर्मी को भेजे गए ईमेल में गलत तरीके से बताया गया है। स्टॉक की राशि की गणना के संशोधन के लिए भेजा गया यह ईमेल छंटनी वाले ईमेल की तीन सप्ताह बाद भेजा गया है।

पूर्व गूगल कर्मी ने दी जानकारी
एक पूर्व गूगल कर्मी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी मीडिया को दी है। कर्मी ने दावा किया है कि ईमेल में स्टॉक की जो राशि बताई गई है वो आरंभिक गणना से करीब 40 प्रतिशत कम बैठती है। इसका मतलब है एक कर्मी को हजारों डॉलर का नुकसान। बता दें, अपने कर्मियों को बेहतरीन वेतन और अन्य सुविधाएं देने वाली कंपनी के रूप में विख्यात गूगल ने 12000 कर्मियों को निकालते समय दावा किया था कि उसने छंटनी ग्रस्त कर्मियों को 4 महीने का वेतन और छह महीने तक चिकित्सा मदद तथा स्टॉक राशि दी है जो कि इंडस्ट्री में सबसे बेहतर छंटनी पैकेज में से एक है।