दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं अडानी
ब्लूमबर्ग की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अडानी 11वें नंबर पर हैं। वहीं अंबानी इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। लूई वीटॉन (Louis Vuitton) कंपनी के मालिक बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) 207 बिलियन डॉलर्स (करीब 17 लाख करोड़ रुपये) की नेट वर्थ के साथ अभी भी इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज़ हैं।