script10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी सारा शरीफ की हत्या के आरोप में तीनों संदिग्ध हुए ब्रिटेन में गिरफ्तार | 3 wanted people for alleged murder of 10 year old Sara Sharif arrested | Patrika News
विदेश

10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी सारा शरीफ की हत्या के आरोप में तीनों संदिग्ध हुए ब्रिटेन में गिरफ्तार

Sara Sharif’s Murder Case: पिछले साल इंग्लैंड में 10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। हत्या के इस मामले में जिन तीनों लोगों की पुलिस तलाश कर रही थी अब वो तलाश पूरी हो गई है।

Sep 14, 2023 / 03:35 pm

Tanay Mishra

sara_sharif.jpg

Late Sara Sharif

इंग्लैंड (England) में पिछले महीने एक चौंका देने वाला मामला सामने आया था। सरे (Surrey) में हैमंड रोड पर 10 साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। जांच में पता चला कि जिस बच्ची की लाश मिली थी, उसका नाम सारा शरीफ था। पुलिस को लाश उसके घर से ही मिली थी। सारा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका था पर यह बात ज़रूर पता चली कि हत्या से पहले भी उसके शरीर पर कई घाव थे। सारा की लाश के बारे में पुलिस को जानकारी 10 अगस्त को पाकिस्तानी मूल के ही इंग्लैंड निवासी उरफान शरीफ ने दी थी, जो पुलिस को कॉल करने से 1-2 दिन पहले ही पाकिस्तान भाग गया था और उसके साथ उसकी पार्टनर बेनाश बटूल और दोस्त फैसल शहजाद मलिक भी थे। पुलिस को तभी से तीनों की तलाश थी।


तीनों संदिग्ध हुए गिरफ्तार

सारा की हत्या के आरोपी उरफान, बेनाश और फैसल तीनों को ही ब्रिटेन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इंटरनेशनल लेवल पर तीनों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही थी। एक महीने से भी ज़्यादा समय पाकिस्तान में बिताने के बाद तीनों को पाकिस्तान की पुलिस ने पकड़कर ब्रिटेन भेज दिया, जहाँ पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


पूछताछ हुई शुरू

सारा की हत्या के आरोप में तीनों संदिग्धों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। पुलिस को पूरा यकीन है कि हत्या में तीनों लोग शामिल थे। ऐसे में पुलिस पूछताछ के ज़रिए तीनों से उनका जुर्म कबूल करवाना चाहती है और साथ ही इस हत्या के पीच उनके मकसद को भी जानना चाहती है। पुलिस सारा की मौत से पहले उसके शरीर पर घावों के बारे में भी पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स हुई कंगाल, दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने की बेइज्जती

Hindi News / world / 10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी सारा शरीफ की हत्या के आरोप में तीनों संदिग्ध हुए ब्रिटेन में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो