scriptMexico Shooting: रिसोर्ट में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत | Five killed in bar Shooting in Mexican resort of Acapulco | Patrika News
विदेश

Mexico Shooting: रिसोर्ट में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत

मैक्सिको के एक रिसोर्ट के बार में शूटिंग की घटना सामने आई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।

Dec 06, 2022 / 04:36 pm

Tanay Mishra

shooting_in_mexico.jpg

Mexico Shooting

मैक्सिको (Mexico) भी अपने पड़ोसी देश अमरीका (United States of America) की तरह गन वॉयलेंस (Gun Violence) से परेशान है। हाल ही में मैक्सिको में गोलीबारी का एक और मामला सामने आया है। अकापुल्को (Acapulco) नाम के शहर में स्थित पैसिफिक कोस्ट रिसोर्ट के बार में सोमवार देर रात शूटिंग की वजह से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार 3 लोगों की बार में ही मौत हो गई। वहीँ 2 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।


एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट के अनुसार हमले के कुछ देर बाद ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस वारदात के पीछे कितने लोगों का हाथ था, पर अकापुल्को की लोकल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावर के दूसरे साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

mexico_shooting.jpg


यह भी पढ़ें

चीन के हैकर्स ने अमरीका के कोविड फंड से चुराए 20 मिलियन डॉलर्स

शूटिंग के कारण का अब तक नहीं हुआ खुलासा

अकापुल्को स्थित पैसिफिक कोस्ट रिसोर्ट के बार में हुई शूटिंग के पीछे क्या वजह थी, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

एक अन्य जगह शूटिंग में 3 लोगों की मौत

सोमवार रात को ही अकापुल्को में एक दूसरी जगह भी गोलीबारी की घटना देखने को मिली। इस हमले में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की भी जांच में जुटी हुई है।

बढ़ते क्राइम से अकापुल्को की प्रतिष्ठा हुई खराब

यूँ तो अकापुल्को मैक्सिको के लोगों में एक लोकप्रिय शहर है, पर पिछले कुछ समय में यहाँ क्राइम बढ़ रहा है। इस वजह से इंटरनेशनल ट्यूरिस्ट्स के बीच अकापुल्को की प्रतिष्ठा खराब हो गई है।



Hindi News / World / Mexico Shooting: रिसोर्ट में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो