पाकिस्तान (Pakistan) में आज, मंगलवार, 15 अक्टूबर से दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन (SCO Summit) का आयोजन हो रहा है। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (Shanghai Cooperation Organisation – SCO) के सभी सदस्य देशों की सरकार के लीडर इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में मिलेंगे। भारत (India) की तरफ से इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जगह देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) शामिल हो रहे हैं।
पाकिस्तान पहुंचे जयशंकरएससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए जयशंकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं। जयशंकर का विमान कुछ देर पहले ही इस्लामाबाद में लैंड हुआ है। जयशंकर 24 घंटे से भी कम समय पाकिस्तान में रुकेंगे।
9 साल बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा9 साल बाद यह पहला मौका है जब एक भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर हैं। इससे पहले 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) आखिरी बार भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान गई थीं।
इस्लामाबाद में लगा लॉकडाउनइस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए इस्लामाबाद में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे सुरक्षा में चूक न हो सके। कई देशों के नेताओं की उपस्थिति में इस कार्य्रकम के दौरान इस्लामाबाद में कोई गड़बड़ न हो, इसलिए लॉकडाउन लगाया गया है।
Hindi News / world / 9 साल बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर