रास्ते में रोककर मारी गोली
पहले मामले में कराची के नजिमाबाद में दो लोग रास्ते पर बाइक से जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद डकैतों ने उन्हें रोक लिया। पहले दोनों ने उनसे मारपीट की और फिर उनका पर्स और सेल फोन छीन लिया साथ ही और उनकी बाइक की चाबियां फेंक दीं। बाद में एक शख्स जब चाभी लेने के लिए आगे बढ़ा तो उसने गोली चलने की आवाज सुनी जब और जब वो पास आया तो उसने देखा कि लुटेरों ने उसके दोस्त को गोली मार दी थी और भाग गए थे।
छोटा बच्चा भी था साथ में
एक दूसरी घटना में लुटेरों ने सुपरहाइवे औद्योगिक क्षेत्र के अयूब गोथ में मजदूर अल्लाह डिनो की गोली मारकर हत्या कर दी, जब वो नया टीवी खरीदकर अपने छोटे बच्चे के साथ घर जा रहा था। चोरों ने अल्लाह डिनो को रोका और उनके पैसे, सेल फोन और हाल ही में खरीदा गया टेलीविजन ले लिया। जब अल्लाह डिनो ने पीछे हटने से इनकार कर दिया, तो लुटेरों में से एक ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की FIR दर्ज हो गई है अब इनकी जांच चल रही है। जल्द ही डकैतों को पकड़ लिया जाएगा।