पायलट है सुरक्षित
F-35B Lightning II फाइटर जेट से कूदकर पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाने वाला पायलट सुरक्षित है। उसे चोट ज़रूर आई है, पर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और खतरे की कोई भी बात नहीं है।
हादसे की जांच में जुटी टीम
F-35B Lightning II फाइटर जेट का मलबा मिलने के बाद इस मामले से जुडी टीम इस हादसे की जांच में जुट गई है। अमेरिका के मरीन कॉर्प्स ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ समय में F-35 फाइटर जेट के साथ हुआ यह तीसरा हादसा है।