खुद को असुरक्षित महसूस करते
NRI News in Hindi : भारत का टेलेंट पढाई और जॉब के लिए भले ही विदेशों की ओर रुख कर रहा हो, लेकिन हमारे नौजवानों की तरक्की और उनकी सफलता जहां हमारे लिए गर्व का विषय है, वहीं पश्चिम के कई लोगों के लिए ईर्ष्या का विषय भी रहा है। ऐसे में शक की सूई उन लोगों की ओर घूूमती है जो भारत की प्रगति और भारत की प्रतिभाओं की तादाद में हो रहे इजाफे के कारण खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। ध्यान रहे कि विभिन्न देशों में 11 लाख से 12 लाख भारतीय छात्र रहते हैं। भारत में रहने वाले कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इरादे से दूसरे देश जाते हैं। ऐसे देशों में अमरीका, इंग्लैंड, रूस और कनाडा का नाम सबसे पहले आता है।कनाडा ( Canada) की रिपोर्ट भी कहती
कनाडा की पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार सन 2023 तक 403 भारतीय विदयार्थी गुम हो गए, इनमें कनाडा का नाम सबसे ऊपर है, जहां अकेले 91 कनाडा में मारे गए । रिपोर्ट में यह बताया गया था कि कनाडा ( Canada) में सबसे ज्यादा भारतीय विदयार्थियों की हत्या हुई है। वहीं 48 मौतें ब्रिटेन में हुई हैं।इन देशों में अधिक मामले
जानकारी के अनुसार इस साल अमरीका ( America) में लगभग दो दर्जन भारतीय अपहरण या दुर्घटना का शिकार हुए अथवा लापता हुए या उनकी हत्या हुई है। जिन देशों में एनआरआई कहीं दुर्घटनाओं का शिकार और गुम व हत्या होने के मामले ज्यादा सामने आए है, वे हैं अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, जर्मनी, साइप्रस, इटली और फिलीपींस।कनाडा में सबसे ज्यादा 91 मौतें
भारत सरकार की ओर से 7 सितंबर 2023 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सन 2018 के बाद से दूसरे देश में विभिन्न कारणों से 403 भारतीय छात्रों की मौत होने का उल्लेख किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 34 देशों में कनाडा में सबसे ज्यादा 91 मौतें हुई हैंं।हर भारतीय चिंतित
अमरीका में पिछले एक साल के दौरान भारतवंशियों के दुर्घटनाग्रस्त व गुमशुदा होने के मामले बढ़े हैं तो बहुत सारे भारतवंशियों की हत्या के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में हर भारतीयका चिंतित होना स्वाभाविक है।