3 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 लोग घायल
पश्चिमी मैक्सिको के जलिस्को राज्य में मंगलवार देर रात हुए विस्फोटक हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। साथ ही इस हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हो गए। इस बात की जानकरी लोकल गवर्नर एनरिक अल्फारो (Enrique Alfaro) ने दी।
पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल
अल्फारो ने की हमले की निंदा गवर्नर अल्फारो ने इस विस्फोटक हमले की निंदा की। अल्फारो ने ट्विटर पर इस हमले को एक कायरतापूर्ण घटना बताया और यह भी बताया कि इस हमले से यह पता चलता है कि संगठित आपराधिक समूह क्या करने में सक्षम हैं। साथ ही अल्फारो ने इस हमले को समग्र रूप से मैक्सिको के खिलाफ एक चुनौती भी बताया।
जांच हुई शुरू
अल्फारो ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी कि जलिस्को सुरक्षा कैबिनेट स्थायी सेशन में काम कर रहा है और इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और आधिकारिक आँकड़ों की पुष्टि होगी, वैसे-वैसे मामले की रिपोर्ट भी सामने आएगी।