Elon Musk ने कहा – ‘नहीं है सच’
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से रिपोर्ट चल रही है कि एलन मस्क का स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स फंडिंग के लिए सऊदी अरब और यूएई के कॉन्टेक्ट में है। हाल ही में एलन ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। इस रिपोर्ट पर बेस्ड एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एलन ने आसान शब्दों में कहा, ‘नहीं है सच’ (Not true)। इस प्रतिक्रिया के ज़रिए एलन ने स्पेसएक्स को सऊदी अरब और यूएई से मिलने वाली फंडिंग की रिपोर्ट को झुठला दिया है।
भारत में कैम्पा कोला से कोक और पेप्सी को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान
पहले भी एलन के सऊदी अरब और यूएई से कनेक्शन पर उठ चुके हैं सवाल यह पहला मौका नहीं है जब एलन के सऊदी अरब और यूएई से कनेक्शन पर सवाल उठे हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है। इससे पहले जबी एलन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था, तब भी इस बारे में सवाल उठे थे। एलन ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए थे। ऐसे में कई रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि एलन की इस डील के लिए उन्हें सऊदी अरब और यूएई से भी फंडिंग मिली है।