एलन कर रहे है अपना खुद का शहर बनाने की प्लानिंग
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एलन अपना खुद का शहर बनाने का प्लान बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार एलन का खुद का शहर अमरीका के टेक्सास (Texas) राज्य की राजधानी ऑस्टिन (Austin) के बाहर की तरफ होगा। एलन का यह शहर ऑस्टिन से कुछ ही दूरी पर स्थित कोलोराडो नदी (Colorado River) के पास हो सकता है और इसका नाम टेक्सास यूटोपिआ (Texas Utopia) हो सकता है।
तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग: पहले से ज्यादा हुए ताकतवर, टूटी 40 साल पुरानी परंपरा
तैयारी हो चुकी है शुरू एलन अपने नए शहर के लिए तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार एलन ने ऑस्टिन के बाहर हज़ारों एकड़ ज़मीन खरीद ली है। इतना ही नहीं, एलन और उनकी कंपनियों के कुछ लोगों ने कई रियल एस्टेट एजेंट्स से एलन के इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करनी भी शुरू कर दी है।
इसके साथ ही एलन ने कई लोगों से इस बारे में चर्चा भी शुरू कर दी हैं कि उनका नया शहर कैसा दिखना चाहिए और इसका मॉडल कैसा होना चाहिए। टेक्सास के नियम के अनुसार एक शहर को बनाने लिए कम से कम 201 निवासियों का होना ज़रूरी है। हालांकि एलन ने अब तक इस शहर के लिए एप्लीकेशन फाइल नहीं की है।
क्यों बनाना चाहते है एलन अपना खुद का शहर?
रिपोर्ट के अनुसार एलन अपना खुद का शहर टेस्ला और स्पेसएक्स में काम करने वाले कई लोगों को ध्यान में रखकर बनाना चाहते हैं। एलन की खरीदी हुई ज़मीन टेस्ला और स्पेसएक्स के ऑस्टिन ऑफिसों से ज़्यादा दूर नहीं है। ऐसे में एलन की इच्छा है कि अपने वर्कर्स के लिए रहने और काम करने के लिए एक नया और खुद का शहर हो। इतना ही नहीं, एलन के खुद के शहर में वह अपने रेगुलेशंस भी लागू कर सकते हैं।