scriptElon Musk की Twitter रीच रही Joe Biden से कम, बढ़ाने के लिए अपनाया यह तरीका…. | Elon Musk artificially boosts tweets to beat Joe Biden's reach | Patrika News
विदेश

Elon Musk की Twitter रीच रही Joe Biden से कम, बढ़ाने के लिए अपनाया यह तरीका….

Elon Musk Artificially Boosts Tweets: ट्विटर के मालिक एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 128 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स है। इसके बावजूद उनकी रीच अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन से काफी कम रह गई। ऐसे में इसे बढ़ाने के लिए एलन ने एक अलग ही तरीका अपनाया। आइए जानते हैं एलन के इस तरीके के बारे में।

Feb 16, 2023 / 04:57 pm

Tanay Mishra

elon_musk_and_joe_biden.jpg

Joe Biden & Elon Musk

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में ट्विटर यूज़र्स हैं। ट्विटर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे खरीद लिया था। ट्विटर के टेकओवर के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स खर्च करने पड़े थे। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने इसमें कई बड़े चेंज किए। कंपनी से कई वर्कर्स की छुट्टी करने से लेकर कंपनी के पूरे वर्क कल्चर का एलन ने बदल दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई नए फीचर्स जोड़े। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन के फॉलोअर्स भी तेज़ी से बढ़े। लेकिन इसके बावजूद हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे एलन के ढेर सारे फॉलोअर्स होने का भी कोई फायदा नहीं हुआ।

Joe Biden से पिछड़े Elon Musk

हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद एलन ने भी नहीं की होगी। अमरीका में कुछ दिन पहले ही SuperBowl LVII फाइनल मैच खेला गया। अमरीका में रग्बी की तरह खेला जाने वाला अमरीकी फुटबॉल काफी लोकप्रिय खेल है। ऐसे में इस दौरान यूज़र्स ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी SuperBowl के बारे में एक ट्वीट किया। ट्विटर के मालिक एलन ने भी इससे जुड़ा ट्वीट किया। पर एलन इस बात से हैरान रह गए कि उनके ट्वीट को बाइडन के ट्वीट से कम लाइक्स और रीट्वीट्स मिले। वो भी तब, जब बाइडन के ट्विटर पर सिर्फ 37 मिलियन फॉलोअर्स है और एलन के उनसे तीन गुना से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।

joe_biden_and_elon_musk.jpg


यह भी पढ़ें

नॉर्थ कोरिया में हुआ अजीब फरमान जारी, किसी भी लड़की के Kim Jong Un की बेटी जैसा नाम रखने पर लगा बैन

अपनाया यह तरीका

ट्विटर पर बाइडन से तीन गुना से भी ज़्यादा फॉलोअर्स होने के बावजूद भी एलन की रीच (पहुँच) बाइडन से कम रही। रिपोर्ट के अनुसार यह एलन को पसंद नहीं आया। इसलिए एलन के कज़िन जेम्स मस्क, जो ट्विटर में ही काम करता है, ने ट्विटर के इंजीनियर्स के साथ एक मीटिंग बुलाई जिससे यह इश्यू फिक्स किया जा सके।

इसके बाद एलन के ट्वीट्स को आर्टिफिशियल तरीके से बूस्ट किया गया जिससे उनके ट्वीट्स कई यूज़र्स की टाइमलाइन पर छाए रहे। जो यूज़र्स एलन को फॉलो नहीं करते, उन्हें भी काफी समय तक ट्विटर की For you टैब पर एलन के ढेर सारे ट्वीट्स देखने पड़े।

यह भी पढ़ें

सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार एक महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा

Hindi News / world / Elon Musk की Twitter रीच रही Joe Biden से कम, बढ़ाने के लिए अपनाया यह तरीका….

ट्रेंडिंग वीडियो