scriptEarthquake: रोमानिया में भूकंप, 4.1 रही तीव्रता | Earthquake: Romania experiences a severe tremor amid earthquake alert | Patrika News
विदेश

Earthquake: रोमानिया में भूकंप, 4.1 रही तीव्रता

Earthquake: अब भूकंप उन जगहों पर भी आ रहे हैं, जो भूकंप को लेकर संवेदनशील नहीं है, इस घटना से अब वैज्ञानिकों में भी चिंताएं काफी बढ़ गई हैं।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 10:40 am

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake

Earthquake: पूरी दुनिया इन दिनों आए दिन भूकंप से परेशान और हैरान है। वैज्ञानिकों के लिए भी ये चिंता का विषय बन चुका है। ये चिंता तब से और बढ़ गई है, जब से जापान (Japan) में 9 तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट जारी किया हुआ है। हैरानी की बात ये है कि अब उन जगहों पर भी भूकंप आ रहे हैं, जो भूकंप को लेकर सक्रिय भी नहीं है। दरअसल रोमानिया (Earthquake in Romania) में स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। जब लोग सुबह उठकर अपने-अपने कामों में लग गए थे। 

भूकंप सक्रिय नहीं, फिर भी ज़लज़ला

दरअसल रोमानिया भूकंप संवेदनशील क्षेत्र नहीं है, बावजूद इसके वहां पर भी अब भूकंप आ रहे हैं, ये अब वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। सुबह आए इस भूकंप का केंद्र रोमानिया के ड्यूमिरेस्टी से 26 किमी दूर पश्चिम में जमीन से 80 किमी की गहराई में था। 

रिंग ऑफ फायर जोन में भी नहीं रोमानिया

दरअसल भूकंप सक्रिय क्षेत्र रिंग ऑफ फायर जोन में ही सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं। इन क्षेत्रों में इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चिली, कनाडा, ग्वाटेमाला, रूस आते हैं। वहीं हिमालयी क्षेत्र भी भूकंप को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील है। 

Hindi News / world / Earthquake: रोमानिया में भूकंप, 4.1 रही तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो