भूकंप सक्रिय नहीं, फिर भी ज़लज़ला
दरअसल रोमानिया भूकंप संवेदनशील क्षेत्र नहीं है, बावजूद इसके वहां पर भी अब भूकंप आ रहे हैं, ये अब वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। सुबह आए इस भूकंप का केंद्र रोमानिया के ड्यूमिरेस्टी से 26 किमी दूर पश्चिम में जमीन से 80 किमी की गहराई में था।
रिंग ऑफ फायर जोन में भी नहीं रोमानिया
दरअसल भूकंप सक्रिय क्षेत्र रिंग ऑफ फायर जोन में ही सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं। इन क्षेत्रों में इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चिली, कनाडा, ग्वाटेमाला, रूस आते हैं। वहीं हिमालयी क्षेत्र भी भूकंप को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील है।