scriptन्यू कैलेडोनिया के पास 7.7 तीव्रता के भूकंप से मचा हाहाकार, सुनामी के खतरे पर बड़ा अपडेट | Earthquake of magnitute 7.7 hits near New Caledonia | Patrika News
विदेश

न्यू कैलेडोनिया के पास 7.7 तीव्रता के भूकंप से मचा हाहाकार, सुनामी के खतरे पर बड़ा अपडेट

Earthquake Near New Caledonia: दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंपों के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन ही भूकंप के मामले देखे जाते हैं। अब हाल ही में न्यू कैलेडोनिया के पास भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है।

May 19, 2023 / 11:52 am

Tanay Mishra

earthquake_near_new_caledonia.jpg

Earthquake near New Caledonia

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामले किसी से छिपे नहीं हैं। आए दिन ही किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। भूकंप का आज, शुक्रवार, 19 मई को एक नया मामला सामने आया है। न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) के पास भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है। यह भूकंप न्यू कैलेडोनिया से साउथईस्ट में पैसिफिक ओशन (Pacific Ocean) में लॉयल्टी आइलैंड्स (Loyalty Islands) के करीब भारतीय समयानुसार आज सुबह करीब 8 बजकर 27 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7 रही।


कितनी रही गहराई?

रिपोर्ट के अनुसार न्यू कैलेडोनिया से साउथईस्ट में पैसिफिक ओशन में आए इस भूकंप की गहराई पानी के भीतर करीब 37 किलोमीटर ही रही। इस भूकंप का पानी के अंदर आना और गहराई कम होना चिंता की बात है।

सुनामी की चेतावनी की जारी, फिर ली वापस

न्यू कैलेडोनिया से साउथईस्ट में पैसिफिक ओशन में आए इस भूकंप से न्यू कैलेडोनिया में हाहाकार मच गया। पानी में आए इस भूकंप की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी की गई और कोस्टल इलाकों से लोगों से उनके घर खाली करवाए गए। कुछ समय बाद सुनामी के खतरे को कम बताते हुए चेतावनी वापस ली गई। हालांकि संबंधित एजेंसियाँ इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

मोल्दोवा होना चाहता है जल्द से जल्द यूरोपीय यूनियन में शामिल, जानिए क्या है वजह

चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

इमरान खान को पाकिस्तान सरकार की चेतावनी, कहा – ‘देश छोड़ दो नहीं तो लगेगा आर्मी एक्ट’

Hindi News / world / न्यू कैलेडोनिया के पास 7.7 तीव्रता के भूकंप से मचा हाहाकार, सुनामी के खतरे पर बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो