कितनी रही गहराई?
रिपोर्ट के अनुसार न्यू कैलेडोनिया से साउथईस्ट में पैसिफिक ओशन में आए इस भूकंप की गहराई पानी के भीतर करीब 37 किलोमीटर ही रही। इस भूकंप का पानी के अंदर आना और गहराई कम होना चिंता की बात है।
सुनामी की चेतावनी की जारी, फिर ली वापस
न्यू कैलेडोनिया से साउथईस्ट में पैसिफिक ओशन में आए इस भूकंप से न्यू कैलेडोनिया में हाहाकार मच गया। पानी में आए इस भूकंप की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी की गई और कोस्टल इलाकों से लोगों से उनके घर खाली करवाए गए। कुछ समय बाद सुनामी के खतरे को कम बताते हुए चेतावनी वापस ली गई। हालांकि संबंधित एजेंसियाँ इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।
मोल्दोवा होना चाहता है जल्द से जल्द यूरोपीय यूनियन में शामिल, जानिए क्या है वजह
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़नापिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।