scriptपनामा-कोलंबिया बॉर्डर के पास 6.6 तीव्रता का भूकंप, लोगों में मची भगदड़ | Earthquake of magnitude 6.6 shakes Panama-Colombia border | Patrika News
विदेश

पनामा-कोलंबिया बॉर्डर के पास 6.6 तीव्रता का भूकंप, लोगों में मची भगदड़

Earthquake On Panama-Colombia Border: पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंपों के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दुनिया में अलग-अलग जगह आए दिन ही भूकंप के मामले देखे जाते हैं। अब हाल ही में पनामा-कोलंबिया बॉर्डर के पास भूकंप का तेज़ झटका महसूस किया गया।

May 25, 2023 / 02:03 pm

Tanay Mishra

earthquake_richter_scale.jpg

Earthquake in japan

दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। दुनिया में आए दिन अलग-अलग जगह भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। बुधवार, देर रात (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह करीब 8 बजकर 35 मिनट पर) भूकंप का एक नया मामला सामने आया है। पनामा (Panama) और कोलंबिया (Colombia) की बॉर्डर के पास कैरेबियाई सागर में भूकंप का तेज़ झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। इस भूकंप की जानकारी पनामा की सिविल एजेंसी ने दी। साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।


कितनी रही गहराई?

पनामा-कोलंबिया बॉर्डर पर आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही। भूकंप का केंद्र पनामा के प्यूर्टो ओबाल्डा (Puerto Obaldia) से करीब 41 किलोमीटर नॉर्थईस्ट रहा।

https://twitter.com/Reuters/status/1661589350235222018?ref_src=twsrc%5Etfw


मची भगदड़

जानकारी के अनुसार डेरेन (Darien), पनामा (Panama), गुना याला (Guna Yala) और पश्चिमी पनामा (West Panama) में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। हालांकि भूकंप का झटका ऐसे इलाकों में महसूस किया गया जहाँ जनसंख्या ज़्यादा नहीं है, पर भूकंप की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें

सूडान में हिंसा से हालात बदतर, अब तक 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित


जान-माल का नहीं हुआ नुकसान

भूकंप के 10 मिनट बाद उसी जगह आफ्टरशॉक का महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.9 रही। जानकारी के अनुसार इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

ज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थिति



Hindi News / World / पनामा-कोलंबिया बॉर्डर के पास 6.6 तीव्रता का भूकंप, लोगों में मची भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो