scriptअसेन्शियन आइलैंड पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.4 की तीव्रता | Earthquake of magnitude 5.4 shakes Ascension Island | Patrika News
विदेश

असेन्शियन आइलैंड पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.4 की तीव्रता

Ascension Island Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामलों के बीच आज असेन्शियन आइलैंड पर भूकंप का मामला सामने आया है।

Jan 26, 2024 / 11:40 am

Tanay Mishra

earthquake_.jpg

Earthquake in Peru

दुनियाभर में बढ़ रहे भूकंप के मामलों में किसी तरह की कमी नहीं हो रही है। हर दिन अलग-अलग जगहों पर एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं। आज, शुक्रवार, 26 जनवरी को आए भूकंपों में असेन्शियन आइलैंड (Ascension Island) पर आया भूकंप भी शामिल है। असेन्शियन आइलैंड पर यह भूकंप नॉर्थ में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 रही। यह भूकंप भारतीय समयानुसार आज जल्द सुबह 4 बजकर 31 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी असेन्शियन आइलैंड पर आए इस भूकंप की पुष्टि की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असेन्शियन आइलैंड साउथ अटलांटिक (South Atlantic Ocean) में एक वोल्कैनिक आइलैंड है।


कितनी रही असेन्शियन आइलैंड पर आए भूकंप की गहराई?

असेन्शियन आइलैंड पर आज आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1750663855221755938?ref_src=twsrc%5Etfw


नहीं हुआ नुकसान

असेन्शियन आइलैंड पर आज आए भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भूकंप के मामलों का बढ़ना है गंभीर विषय

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना एक गंभीर विषय है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली हमलों में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 26 हज़ार पार

Hindi News / World / असेन्शियन आइलैंड पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.4 की तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो