scriptइक्वाडोर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 की तीव्रता | Earthquake of magnitude 5.1 shakes Ecuador | Patrika News
विदेश

इक्वाडोर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 की तीव्रता

Ecuador Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच आज इक्वाडोर में भूकंप आया है।

Feb 20, 2024 / 10:49 am

Tanay Mishra

earthquake_logo_.jpg

दुनियाभर में भूकंप मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन कहीं न कहीं भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आते हैं। आज. मंगलवार, 20 फरवरी को आए भूकंपों में इक्वाडोर (Ecuador) में आया भूकंप भी शामिल है। इक्वाडोर में यह भूकंप पुएर्टो बैक्वेरिज़ो मोरेनो (Puerto Baquerizo Moreno) से 157 किलोमीटर ईस्टर्न नॉर्थईस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 रही।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

इक्वाडोर में आज आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1759725812327313491?ref_src=twsrc%5Etfw


झटका हुआ महसूस पर नहीं हुआ नुकसान

इक्वाडोर में आज आए भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में लोगों का झटका ज़रूर लगा पर इससे नुकसान नहीं हुआ।

चिंताजनक है भूकंप के मामलों में इजाफा

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

इज़रायल के खिलाफ युद्ध में अब तक 6 हज़ार हमास आतंकी ढेर



Hindi News / World / इक्वाडोर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 की तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो