कितनी रही भूकंप की गहराई?
वेस्ट चिली राइज़ में आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।
इमरान खान को बड़ा झटका, पूर्व पाकिस्तानी पीएम की 9 जमानत याचिकाएं खारिज
नहीं हुआ नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट चिली राइज़ में आए इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। न ही इससे सुनामी का खतरा है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले करीब एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है। वहीं कोस्टल इलाकों में भूकंप आने से सुनामी की संभावना भी रहती है।