सुनामी का कोई अलर्ट नहीं
इस भूकंप का केंद्र टोंगा से 128 किमी पूर्व में था जिसकी जमीन में गहराई 10 किमी की थी। हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। US जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के आधार पर तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की।
रिंग ऑफ फायर में स्थित है टोंगा
बता दें कि फिजी, टोंगा और वानुअतु जैसे प्रशांत द्वीप देश प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित हैं, जो भूकंप और ज्वालामुखीय क्षेत्रों का एक चाप है जहां महाद्वीपीय प्लेटें अक्सर भूकंपीय गतिविधियों का कारण बनती हैं औऱ टकराती रहती हैं। इसलिए यहां भूकंप बहुत ज्यादा आते हैं।