scriptEarthquake: टोंगा में 6.0 तीव्रता का भूकंप | Earthquake in Tonga of 6 magnitude amid Megaquake alert of 9 richter scale | Patrika News
विदेश

Earthquake: टोंगा में 6.0 तीव्रता का भूकंप

Earthquake: जापान के वैज्ञानिकों ने 8 से 9 तीव्रता के भूकंप का अलर्ट जारी किया हुआ है। बीते शनिवार को सिडनी में आए भूकंप से तो ढाई हजार से ज्यादा घरों की बिजली तक गुल हो गई थी।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 11:18 am

Jyoti Sharma

Earthquake: जापान में 9 तीव्रता के भूकंप के बीच आए दिन 6 तीव्रता से ऊपर के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में अब बड़ी तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं। इसमें वो देश तो शामिल हैं ही जो रिंग ऑफ फायर ज़ोन (Ring of Fire) में हैं, बल्कि वो देश भी हैं जो भूकंप को लेकर संवेदनशील नहीं भी हैं, इसलिए अब वैज्ञानिकों में भूकंप को लेकर चिंताएं ज्यादा बढ़ गई हैं और वो इसके कारणों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल टोंगा में तड़के 6.0 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर ये भूकंप आया। 

सुनामी का कोई अलर्ट नहीं

इस भूकंप का केंद्र टोंगा से 128 किमी पूर्व में था जिसकी जमीन में गहराई 10 किमी की थी। हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। US जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के आधार पर तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की।

रिंग ऑफ फायर में स्थित है टोंगा

बता दें कि फिजी, टोंगा और वानुअतु जैसे प्रशांत द्वीप देश प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित हैं, जो भूकंप और ज्वालामुखीय क्षेत्रों का एक चाप है जहां महाद्वीपीय प्लेटें अक्सर भूकंपीय गतिविधियों का कारण बनती हैं औऱ टकराती रहती हैं। इसलिए यहां भूकंप बहुत ज्यादा आते हैं। 

Hindi News / world / Earthquake: टोंगा में 6.0 तीव्रता का भूकंप

ट्रेंडिंग वीडियो