scriptEarthquake: न्यूज़ीलैंड में 5.9 तीव्रता का भूकंप | Earthquake in New Zealand centre is Whakatane | Patrika News
विदेश

Earthquake: न्यूज़ीलैंड में 5.9 तीव्रता का भूकंप

Earthquake: 8 अगस्त को जापान में 7.1 का भयानक भूकंप आया था जिसके बाद सुनामी जैसे हालात पैदा हो गए थे।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 01:24 pm

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake

Earthquake: जापान में आए 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद अब न्यूज़ीलैंड में जबरदस्त भूकंप के झटके लगे हैं। न्य़ूजीलैंड में शाम 5 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के जबरदस्त झटक लगे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 रही। भूकंप का केंद्र न्यूजीलैंड से 980 किमी दूर वाकाटाने में रहा। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी रही। (Earthquake in New Zealand) झटके इतने जबरदस्त थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। काफी देर बाद फिर वो अपने घरों को लौटे, वहीं प्रशासन की तरफ से फिलहाल किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है।
Earthquake in New Zealand
बता दें कि 8 अगस्त को जापान में 7.1 का भयानक भूकंप आया था जिसके बाद सुनामी जैसे हालात पैदा हो गए थे। लेकिन एक दिन बाद ही फिर से भूकंप का तगड़ा झटका आया, इसकी तीव्रता 5.4 रही और अब न्यूजीलैड में भूकंप आया। 

Hindi News / world / Earthquake: न्यूज़ीलैंड में 5.9 तीव्रता का भूकंप

ट्रेंडिंग वीडियो