scriptEarthquake: 6.6 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप से थरथरा उठी धरती, एक घंटे बाद फिर लगा 4.5 का जोरदार झटका | Earthquake in Canada of 6.6 magnitude second aftershock within one Hour | Patrika News
विदेश

Earthquake: 6.6 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप से थरथरा उठी धरती, एक घंटे बाद फिर लगा 4.5 का जोरदार झटका

Canada Earthquake: कनाडा में 6.6 की तीव्रता से भूकंप के झटके लगे। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने सुनामी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 05:28 pm

Devika Chatraj

Canada Earthquake: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के उत्तरी तट पर रविवार को दो बार भूकंप से धरती थर्रा उठी है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताय कि पहला भूकंप वहां के टाइम जोन के अनुसार दोपहर 3:20 बजे के आसपास आया, जिसकी तीव्रता 6.5 बताई जा रही है। यह वैंकूवर के उत्तर में लगभग 1,720 किलोमीटर (1,069 मील) की दूरी पर स्थित एक द्वीपसमूह हैडा गवई के सिरे पर स्थित था और 33 किलोमीटर (20 मील) की गहराई पर स्थित था। भूकंप खतरनाक झटको से वहां पर हुए नुकसान का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की कुछ टाइम के अंतराल में ही वहां के एक क्षेत्र में 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।
कनाडा में आए भूकंप पर बेन विल्सन ने कहा कि ‘यह भूकंप निश्चित रूप से सामन्य की तुलना में कुछ अधिक ध्यान देने योग्य था, लेकिन यह उतना खतरनाक नहीं था, जितना मैंने पहले महसूस किया है।

Hindi News / world / Earthquake: 6.6 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप से थरथरा उठी धरती, एक घंटे बाद फिर लगा 4.5 का जोरदार झटका

ट्रेंडिंग वीडियो