भूकंप (Earthquake in Japan) के बाद पहले तो मौसम विभाग ने कोई सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया था लेकिन कुछ देर बाद तटीय इलाकों में सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी कर दिया गया। जिसके बाद लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी की गई।
एक साथ 4 देशों में भूकंप
बता दें कि बीते रविवार को 4 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हवाई, तुर्किए, चिली और इंडोनेशिया में 5 से 3 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। वहीं लगभग दो हफ्ते पहले सबसे तेज भूकंप पेरू में आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 रही थी। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे। ये भी पढ़ें- इतने भूकंप क्यों आ रहे हैं ये भी पढ़ें भूकंप के क्यों आती है सुनामी