पाकिस्तान में पिछले महीने एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत का मामला सामने आया था। यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर के पीर गोथ के पास हैबत खान ब्रोही गांव का था और परिवार के 13 सदस्यों की मौत 19 अगस्त को हुई थी। अचानक से एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत के मामले ने सभी को हैरान कर दिया था। उस समय इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया था कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई थी, लेकिन अब इस राज़ से पर्दा उठा गया है।
जहरीले दूध ने ली परिवार के सदस्यों की जानपाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर में पीर गोथ के पास हैबत खान ब्रोही गांव के एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत होने से हर कोई अचरज में पड़ गया था, लेकिन इन लोगों की मौत का कारण सामने नहीं आ पाया था। लेकिन अब पता चल गया है कि परिवार के 13 सदस्यों की मौत किस वजह से हुई थी। इसका जवाब है दूध। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि आखिर दूध की वजह से उन लोगों की मौत कैसे हुई? इसका जवाब है जहर। दूध जहरीला था और उसे पीने के बाद ही एक परिवार के 13 सदस्य मर गए।
जांच में हुई पुष्टिएक प्रयोगशाला में मृतकों के शरीर की जांच की गई और जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि सभी 13 लोगों की मौत जहरीला दूध पीने की वजह से ही हुई थी। शुक्रवार को इस बारे में जानकारी सामने आई।
मामले की हो रही है जांचपुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सुसाइड का मामला है, या मर्डर का।
Hindi News / world / जहरीला दूध पीने से हुई एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत