scriptजहरीला दूध पीने से हुई एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत | Drinking poisonous milk kills 13 member of family in Pakistan | Patrika News
विदेश

जहरीला दूध पीने से हुई एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

पाकिस्तान में दूध एक परिवार के 13 लोगों की मौत की वजह बन गया। कैसे? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 03:26 pm

Tanay Mishra

Milk

Milk

पाकिस्तान में पिछले महीने एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत का मामला सामने आया था। यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर के पीर गोथ के पास हैबत खान ब्रोही गांव का था और परिवार के 13 सदस्यों की मौत 19 अगस्त को हुई थी। अचानक से एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत के मामले ने सभी को हैरान कर दिया था। उस समय इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया था कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई थी, लेकिन अब इस राज़ से पर्दा उठा गया है।

जहरीले दूध ने ली परिवार के सदस्यों की जान

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर में पीर गोथ के पास हैबत खान ब्रोही गांव के एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत होने से हर कोई अचरज में पड़ गया था, लेकिन इन लोगों की मौत का कारण सामने नहीं आ पाया था। लेकिन अब पता चल गया है कि परिवार के 13 सदस्यों की मौत किस वजह से हुई थी। इसका जवाब है दूध। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि आखिर दूध की वजह से उन लोगों की मौत कैसे हुई? इसका जवाब है जहर। दूध जहरीला था और उसे पीने के बाद ही एक परिवार के 13 सदस्य मर गए।

जांच में हुई पुष्टि

एक प्रयोगशाला में मृतकों के शरीर की जांच की गई और जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि सभी 13 लोगों की मौत जहरीला दूध पीने की वजह से ही हुई थी। शुक्रवार को इस बारे में जानकारी सामने आई।

मामले की हो रही है जांच

पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सुसाइड का मामला है, या मर्डर का।

यह भी पढ़ें

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से देंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट



Hindi News / world / जहरीला दूध पीने से हुई एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो